झारखंड कैबिनेट की बैठक में 26 प्रस्तावों पर लगी मुहर, संविदा पर कार्यरत कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी का फैसला..
रांची: हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल की बैठक गुरुवार को सीएम की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट बिल्डिंग में हुई। बैठक में लिए गए फैसले पर कैबिनेट सचिव बंदना दाडेल ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया की बैठक में कुल 26 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। राज्य में संविदा पर कार्यरत कर्मियों के मानदेय में चार फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है। राज्य सरकार के कर्मियों को 1.1.2016से स्वीकृत पुनरीक्षित वेतनमान में1.1.2023 के प्रभाव से महंगाई भत्ता की दरों में वृद्धि की गई है। इसके तहत करीब 141करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। वहीं पारिवारिक पेंशन धारियों के महागाई भत्ता में भी बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है. पारिवारिक पेंशन धारियों की पेंशन में 1 जनवरी 2023 के प्रभाव से महंगाई भत्ता राहत के दरों में वृद्धि की गई है .इसे 38% से बढ़ाकर 42% कर दिया गया है। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में सहायक अध्यापकों को प्रति घंटे ₹500 मिलता था. इसकी अधिकतम राशि ₹30000 निर्धारित की राजकीय पॉलिटेक्निक और राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में अधिकतम 24000 थी .इसे बढ़ाने की मंजूरी दी गई राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में अधिकतम 56,100 प्रतिमा और अभियंत्रण महाविद्यालय में 577,100 प्रति माह के समतुल्य मानदेय निर्धारित करने का प्रस्ताव पारित किया गया है.

