पहली कैबिनेट की बैठक में सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनके सभी मंत्री एक साथ घुसे मंत्रालय
रांची: झारखंड सरकार की पहली कैबिनेट बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में हेमंत सोरेन की टीम 11 के सदस्य सीएम हेमंत सोरेन के मंत्रालय आने से पहले यानी समय पर पहुंच गए थे। सीएम हेमंत सोरेन का काफिला आने की जैसे ही सूचना मिली सभी मंत्री पोर्टिको पहुंच गए। सभी ने एक साथ सीएम हेमंत सोरेन का स्वागत किया। वहीं सीएम ने भी सभी के अभिवादन को स्वीकार करते हुए पोर्टिको में एक साथ ग्रुपिंग फोटो सेशन करवाया। उसके बाद सभी बैठक में शामिल होने चले गए। सीएम का स्वागत करने के लिए मंत्री संजय प्रसाद यादव,मंत्री इरफान अंसारी,राधाकृष्ण किशोर,दीपक बरुआ,रामदास सोरेन,शिल्पी नेहा तिर्की,सुदीप्त कुमार सोनू,दीपिका पांडेय सिंह सहित कई मंत्री थे।