अग्निपथ स्कीम को लेकर राजधानी रांची में युवाओं ने राजभवन के समीप किया प्रदर्शन
रांचीः अग्निपथ स्कीम की लहक झारखंड में भी दिखाई पड़ रही है। इस कड़ी में शनिवार को युवाओं ने राजभवन के समीप प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर युवाओं ने कहा कि केंद्र का यह फैसला गलत है। भविष्य चौपट हो जाएगा। वे राज्यपास से मिलने की भी मांग करने लगे। पुलिस ने समझा-बुझा कर युवाओं को शांत कराया। युवाओं ने कहा कि सेना में पिछले दो साल से बहाली नहीं हो पाई है। अब जब बहाली की प्रक्रिया शुरू हो रही है तो वह भी चार साल के लिए। ऐसे में छह महीना प्रशिक्षण में गुजर जाएगा। ढाई तीन साल में देश की क्या सेवा करेंगा। परिवार की गाड़ी कैसे खींचेंगे। प्रदर्शन में शामिल एक गोल्ड मेडलिस्ट युवा कृष्णा कुमार का कहना है कि उन्हें आइपीएस या आइएएस नहीं बनना है बल्कि, सेना में ही भर्ती होकर देश की सेवा करना हैबताते चलें कि गुरुवार को भी रांची के मेन रोड में सेना भर्ती कार्यालय के बाहर युवाओं ने प्रदर्शन किया था।