जन शिकायत निवारण में उपायुक्त ने सुनी ग्रामीणों की समायाएं,समाधान का दिया भरोसा
लातेहार : उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया।जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। जन शिकायत निवारण के दौरान उपायुक्त ने वहां उपस्थित सभी लोगों से एक–एक कर उनकी समस्याएँ सुनी एवं अश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जाँच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जाएगा।
बिजली आपूर्ति को लेकर चंदवा प्रखण्ड के ग्राम चटुवाग के निवासी जीतन तोपनो व अन्य ग्रामीण जन शिकायत निवारण में पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि ग्राम चटुवाग में बिजली की काफी दिक्कत है। उक्त स्थल पर बिजली की पॉल और तार की आवश्यकता हैं। उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को ग्रामीणों की समस्या को गंभीरतापूर्वक लेते हुए जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति की समस्या का हल करने का निर्देश दिया।
इसी प्रकार अन्य लोगों ने भी अपनी समस्याएं रखीं तथा लोगों से प्राप्त आवेदन के आलोक में उपायुक्त ने समस्या निदान के लिए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।
आज के जन शिकायत निवारण में कुल 17 आवेदन प्राप्त हुए जो मुख्य रूप से वृद्धा पेंशन,प्रधानमंत्री आवास,जमीन संबंधी, अनुकंपा एवं मुआवजा राशि संबंधी जुड़े आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया।