अधिकांश एग्जिट पोल में इंडी गठबंधन को 80 से 140 सीटें तो क्या बाकी सीट अब्दुल टेंट हाउस से मंगवाएंगे: प्रतुल शाह देव

रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कांग्रेस और झामुमो की प्रेस वार्ता पर पलटवार करते हुए कहा कि अपनी निश्चित हार को देखकर विपक्ष बहाने खोज रही है। मीडिया को टारगेट किया जा रहा है। चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर प्रश्न किया जा रहा है। एग्जिट पोल पर इनको विश्वास नहीं है। लेकिन अब तो इनको राजनीतिक रूप से देश की जनता एग्जिट करवाने वाली है।प्रतुल ने कहा ने कहा कि पहले विपक्ष ईवीएम हैक का नारा लगाती थी।फिर गृह मंत्री पर डेढ़ सौ डीएम से बात करने की बिना सुबूत का बेबुनियाद आरोप लगाया।प्रतुल ने कहा कि विपक्ष हार के बहाने भी ठीक से खोज नहीं पा रही ।कभी ईवीएम हैक की बात कर रही है तो कभी डीएम हैक की।प्रतुल ने कहा कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडी गठबंधन अपने शहजादे के नेतृत्व में एक और बड़ी हार को झेलने जा रहा है।

प्रतुल ने कहा कि तमाम एग्जिट पोल बता रहे हैं कि एनडीए गठबंधन 400 सीटों के आंकड़े को छूएगी या पार करेगी। यही एग्जिट पोल इंडि गठबंधन को 80 से 140 सीट तक दे रहे हैं।अब कांग्रेस स्पष्ट करें कि वो अपने दावे के 295 सीटें कहां से लायेगी?प्रतुल ने कटाक्ष किया कि क्या बाकी बची हुई सीटों को अब्दुल टेंट हाउस से कांग्रेस मंगवाएगी? क्योंकि इसी अब्दुल के नाम पर इन्होंने चुनाव लड़ा था और इसी अब्दुल को आरक्षण देने की बात भी कही थी।

प्रतुल ने कहा की कल तक झारखंड की 14 सीटों पर जीत की बात करने वाला विपक्ष अब झारखंड में 10 सीटों पर उतर आया है।जबकि इनका यहां खाता भी नहीं खुलने वाला है। एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *