झारखंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से तीन साल में 3 हजार करोड़ की लागत से 4417 किमी लंबी 1767 सड़क का हुआ निर्माण

रांचीः प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2019 से 2022 तक, इन 3 वर्षों में झारखंड में 1767 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ, जिसकी लंबाई 4417 किलोमीटर है। इन सड़कों के निर्माण में 2994 करोड़ रुपए खर्च हुए।
उक्त आशय की जानकारी केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति में लोकसभा में दी। लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान सांसद संजय सेठ ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लक्ष्य और उद्देश्य के साथ ही, झारखंड में सड़कों के निर्माण और सड़क निर्माण के तय किए गए लक्ष्य को लेकर सवाल किया था। सांसद के सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जनसंख्या की पात्र और संपर्क विहीन बसावटो को बारहमासी सड़क के माध्यम से जोड़ने के उद्देश्य को लेकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत वर्ष 2000 में की गई थी। अभी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज II के तहत काम चल रहा है।
वर्ष 2019 में सरकार ने इसमें सुधार किया और ग्रामीण क्षेत्र के हाट बाजारो, स्कूलों और अस्पतालों को मुख्य सड़क से जोड़ने का कार्य आरंभ हुआ। इसके तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 3 को लेकर 125000 किलोमीटर सड़कों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया। इससे पूर्व वर्ष 2016 में वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों का संपर्क मुख्य सड़क के माध्यम से हो, इस दिशा में भी काम किया गया। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सभी सड़कें बारहमासी सड़के हैं और आबादी के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर इन क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण किया जाता है। केंद्रीय मंत्री ने सांसद को दिए जवाब में बताया कि इसके तहत 250 से अधिक जनसंख्या श्रेणी वाले क्षेत्र में 6177 सड़कों का निर्माण हुआ है। वही 100 से 249 की आबादी वाले क्षेत्रों में देशभर में 1782 सड़कों का निर्माण किया गया है। इन दोनों ही श्रेणी में झारखंड में 17 और 320 सड़कों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है।
बीते 3 वर्ष में झारखंड में ऐसी 1767 सड़क पूर्ण कर ली गई है, जिसकी लंबाई 4417 किलो मीटर है।
वही पूरे देश की बात करें तो देश भर में बीते 3 वर्षों में 20798 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है, जिनकी लंबाई 105962 किलोमीटर है। इसके निर्माण में 73484 करोड रुपए खर्च भी हुए हैं।
सांसद के सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वर्ष 2022 तक यानी चालू वित्तीय वर्ष में पूरे देश भर में 47171 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें झारखंड में लगभग 2000 किलोमीटर की सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *