झांसी के गरौठा में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, बेखौफ होकर खोद रहे पहाड़
कानपुर : खनन माफिया ने पहाड़ी को हो खोद डाला । मामला जिला झांसी तहसील गरौठा अंतर्गत ककरवई का है जहां पर ग्राम धमनोड में बालू के ट्रकों को आने जाने के लिए खनन माफियाओं ने पहाड़ी खोदकर अनेकों ट्रक मोरम खोदकर रास्ता बनाने के लिए उपयोग की गई जिसका वन विभाग द्वारा 6 अगस्त 2022 को मुकदमा भी पंजीकृत किया गया परंतु थाना ककरवई में अभी तक ना कोई मुकदमा लिखा गया न ही कोई कार्यवाही हुई । क्योंकि सिस्टम में है कोतवाल तो फिर डर काहे का जहां एक और उत्तर प्रदेश में योगी जी के नाम से बड़े बड़े गुंडे माफिया गले में पट्टी लटका कर थाने में आकर खुद सरेन्डर कर चुके उसी उत्तर प्रदेश में सिक्कों की खनक एवँ चन्द अधिकारियों की वजह से दिनदहाड़े पहाड़ी खोजने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। क्योंकि खनन माफियाओं को जिला के चन्द आला अधिकारियों ने दिन दुगनी रात चौगुनी वृद्धि का वरदान जो दे रखा है। पहाड़ी खोज कर बनाए गए रास्ते से ही दिन रात एनजीटी की गाइडलाइंस के विरुद्ध चल रहे निजी भूमि के पट्टो के ट्रक धड़ल्ले से गुजर रहे हैं। स्थानीय प्रसाशन धृतराष्ट्र बना हुआ है । आखिर कब तक खनन माफियाओं के आगे अधिकारी नतमस्तक रहेंगे कोई कार्यवाही होगी या नही ये एक बड़ा सवाल तो बनता ही है ।