चाईबासा में तीन लोगों की ह’त्या कर फेंका नदी किनारे, पुलिस जुटी जांच में
रांची : चाईबासा के गुदड़ी थाना अंतर्गत जंगल में नदी किनारे तीन लोगों की हत्या कर बॉडी फेंक दी। बुधवार की सुबह तीनों की बॉडी को पुलिस ने बरामद किया है। घटना जतरमा गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है। सूचना मिलने के बाद एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर विशेष अभियान दल को भेजा गया। विशेष दल ने घटनास्थल पर जांच की। जिसमें तीनों मृतकों की पहचान तुलसी कुमार उर्फ तुलसी साह, राकेश कुमार और रमेश कुमार के तौर पर हुई है। तीनों की उम्र करीब 22 से 26 के बीच है। पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।प्रथम दृष्टिया पुलिस की जांच में मामला हत्या का प्रतीत होता है। मृतक तीनों गांव में घूम-घूम कर स्क्रैच कुपन के माध्यम से फेरी का काम करते थे। तीनों क हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है। एसपी के निर्देश पर चक्रधरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न बिंदुओं पर जांच करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन किया गया है।

