प्रसव के नाम पर पैसे लेने के मामले में एक महीने में भी नहीं हुई कार्रवाई,पीड़िता के पति ने डीसी से की शिकायत
लातेहार : लातेहार जिले के बारियातू प्रखंड के गोनिया उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एएनएम प्रेमलता कुमारी ने बीते 25 जून को प्रसव कराने के नाम पर सिबला पंचायत के भागचतरा निवासी सीमा कुजूर से 1600 रुपये ठगी कर ली थी।
यह खबर मीडिया में प्रकाशित होने के बाद उपायुक्त भोर सिंह यादव ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सिविल सर्जन को एक सप्ताह के अंदर जांच कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया था। सिविल सर्जन ने उपायुक्त के आदेश पर एक कमेटी गठित कर जांच करने का आदेश दिया। जांच कमेटी ने जांच करने पहुंचे गांव में तो पीड़ित के पति नहीं रहने के कारण जांच नहीं हो सका। पीड़िता के पति मुकेश उरांव ने उपायुक्त को आवेदन देकर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों पर साठ गांठ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब एएनएम प्रेमलता कुमारी ने खुद अपने आप सिविल सर्जन को आवेदन देकर खुद स्वीकारी है कि खुशी से मिलता है तो हमलोग ले लेते हैं। इसके बावजूद भी एएनएम को बचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एएनएम को बर्खास्त करें अन्यथा हमलोग सारा परिवार आत्मदाह करने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने उपायुक्त से जांच कर एएनएम को बचाने वाले स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। बता दे कि पूर्व में भी एएनएम प्रेमलता कुमारी पर कार्ड बनाने व टीकाकरण के नाम पर पैसे लेने का आरोप लग चुका है।

