बिहार में तो ‘अतीक जी’ वालों को सरकार, हिम्मत है तो यूपी में लगाएं नारें : गिरिराज
पटना : पटना में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद के समर्थन में नारेबाजी के बाद सियासत तेज हो गई है। भाजपा ने बिहार सरकार को इस मुद्दे पर घेरा और इशारों-इशारों में नीतीश-तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में तो ‘अतीक जी’ वालों की सरकार है। अगर हिम्मत है तो अतीक के समर्थन में उत्तर प्रदेश में नारा लगाकर दिखाएं। वहीं, राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि समाज उन तत्वों से सावधान रहें, जो वोट बैंक की राजनीति के चलते किसी अपराधी-माफिया के समर्थन में नारेबाजी करते हैं।
सुशील मोदी ने कहा कि यूपी के माफिया अतीक की हत्या बिहार में सामाजिक सौहार्द मिटाने का बहाना न बने, इसके लिए समाज और सरकार को पूरी तरह सतर्क रहना चाहिए। मोदी ने कहा कि बिहार में मंत्री बृजबिहारी प्रसाद की हत्या पुलिस सुरक्षा और अस्पताल परिसर में हुई थी। अजीत सरकार और अशोक सिंह (दोनों पूर्व विधायक) की हत्या भी उनके सुरक्षा में रहते की गई थी। ऐसी चुनिंदा घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

