बिहार में आंधी-पानी और ठनका ने ले ली 33 लोगों की जान
पटनाः बिहार में पिछले 24 घंटे में आंधी-पानी और ठनका ने जबरदस्त कहर बरपाया है। इस दौरान 16 जिलों में 33 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री ने मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने का निर्देश दिए है। साथ आंधी-पानी और ठनका से हुए नुकसान का आकलन करने को भी कहा गया है। इसके आधार पर सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। अफसरों को निर्देश दिया गया है कि आंधी के कारण पेड़ गिरने से जहां आवागमन बाधित हुआ है तो उसे तुरंत शुरू करवाएं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपील किया है खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशों का पालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें। पिछले 24 घंटे में आंधी-पानी और ठनका से सबसे अधिक सात मौत भागलपुर में हुई है। इसके बाद मुजफ्फरपुर में 6, सारण में 3, में लखीसराय में 3, मुंगेर में 2 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही समस्तीपुर में 2, जहानाबाद ,खगड़िया ,नालंदा , पूर्णिया, बांका ,बेगूसराय ,अररिया ,जमुई , कटिहार और दरभंगा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।