बिहार में साध्वी की पीट पीट कर हत्या,साधू को किया लहू लोहान

अनूप कुमार सिंह।

पटना।बिहार की राजधानी पटना में नशे में धुत युवकों ने एक साठ वर्षीय साध्वी की पीट-पीट कर हत्या कर दी ।जबकि एक साधु का सर फोड़ कर उसे लहू लुहान कर दिया। चार हमलावरों के खिलाफ पटना जिला के खुसरूपुर थाने में नामजद प्राथमिक की दर्ज कराई गई है ।प्राथमिकी दर्ज होते ही चारों हत्यारे फरार बताए जाते हैं। खुसरूपुर के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के अनुसार हत्यारे युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक खुसरूपुर के फुलवरिया गांव स्थित कबीर पंथी मठ के निकट राम जानकी मठ के मुख्य साध्वी सीता सहचरी की बीती रात चार युवकों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। बताते हैं कि दो युवक मठ के पास बैठकर गांजा पी रहे थे ।मठ के महंत साधु शरण शास्त्री द्वारा जब मना किया गया। तो इन युवकों ने उनका विरोध किया और इन्हें निर्वस्त्र कर उनकी वीडियो बनाकर वायरल करने का प्रयास किया।साधु शरण शास्त्री द्वारा इन युवकों का मोबाइल छीन लिया गया।वहीं पास में ही स्थित युवकों के अभिभावक शत्रुघ्न सिंह को मामले की जानकारी देने की कोशिश की गई । वहां आधा दर्जन से ज्यादा व्यक्तियों ने साधु शरण शास्त्री पर हमला बोल दिया। और उनका सर फोड़ कर लहू लूहान कर दिया ।शोर गुल सुनकर जब साध्वी सीता सहचरी वहां पहुंची। और बीच बचाव करना चाहा, तो उन पर भी हमला कर दिया गया । हैरत की बात तो यह है कि उन लोगों द्वारा जमीन पर गिरा कर उन्हें बुरी तरह पीटा गया। जिससे कि उनकी मौत हो गई।
इस गांव के ही शत्रुघ्न सिंह के चार पुत्रों विक्की सिंह, मोनू सिंह ,सोनू सिंह व गौरव सिंह के विरुद्ध खुसरूपुर थाने में नामजद प्राथमिक दर्ज की गई है
साध्वी सीता की हत्या को लेकर बिहार सहित देश के संत समाज में गहरा आक्रोश है। अखिल भारतीय सनातन धर्म जागरण मंच के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक शिवकुमार सिंह, मंच के धर्माचार्य संपर्क प्रमुख और अयोध्या के प्रसिद्ध संत रसिक पीठाधीश्वर जन्मेजय शरण जी महाराज तथा मीडिया प्रमुख स्वामी श्यामानंद जी महाराज ने इस वारदात की तीव्र निंदा करते हुए अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने और स्पीडी ट्रायल के तहत इन पर मुकदमा चलाने की मांग सरकार से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *