बिहार में नीतीश कुमार ने अपनी बाजीगरी से पुनः सबको चौंका दिया
अनूप कुमार सिंह
पटना। बिहार में नीतीश कुमार ने अपनी बाजीगरी से पुनः सबको हैरत में डाल दिया है।राजधानी पटना में पल पल बदलते राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है।तमाम अटकलबाजी के बीच महागठबंधन की दीवारें दरक चुकी है।बिहार के सभी दलों में कोहराम मच गया है।लगातार सभी पार्टियों में अपने विधायकों को एकजुट करने को लेकर खेमेबाजी जारी है।पूरे देश में बिहार के बदलते राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर महामहिम राज्यपाल के संकेत पर सबकी निगाहें टकटकी लगाए बैठी हैं।एक तरफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जहां अपनी पार्टी का मोर्चा संभाल लिया है।वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ पुनः सरकार बनाने के संकेत दे दिए हैं। इण्डिया गठबंधन के प्रमुख दल कॉग्रेस भी अपनी पार्टी को एकजुट करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।अब सबकी निगाहें राज्यपाल भवन पर टकटकी लगाए बैठी हैं। हालांकि सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार आज शाम राज्यपाल से मिलकर महागठबंधन से नाता तोड़ सकतें हैं।वहीं नई सरकार बीजेपी के साथ बनाने को लेकर भी बड़ा फैसला लेंगे।

