सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को लेकर भोजपुर में जमकर बवाल,माले कार्यकर्ताओं ने कला झंडा दिखाया

अनूप सिंह
पटना/आरा।बिहार के सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को लेकर भोजपुर जिले में रविवार को जमकर बवाल मचाया गया! माले कार्यकर्ताओं ने कला झंडा दिखाया!वहीं बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया!दिलचस्प बात तो यह है कि बिहार में भ्रष्टाचार को लेकर भोजपुर जिले में जमकर बवाल मचाया गया! हालांकि भोजपुर जिला प्रशासन द्वारा विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों को जमकर पीटा गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब हो कि सीएम नीतीश कुमार रविवार को भोजपुर में प्रगति यात्रा पर पहुंचे।जहां उनका एनडीए नेताओं ने जोरदार स्वागत किया।सीएम का प्रस्तावित कार्यक्रम भोजपुर जिले के जगदीशपुर अनुमंडल अंतर्गत हरिगांव में हुई।जहां सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट किया गया था।सीएम नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर माले कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल शुरू कर दिया।भोजपुर जिले में भ्रष्टाचार को लेकर आरा के सांसद सुदामा प्रसाद द्वारा पिछले दिनों अफसरों पर कई संगीन आरोप लगाया गया था।वहीं जगदीशपुर में माले कार्यकर्ताओं द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ अचानक विरोध प्रदर्शन किया गया। माले (आईसा) कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम को काला झंडा दिखाया गया!वहीं छात्रों द्वारा जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी भी की गई।हालांकि जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए माले कार्यकर्ताओं को जमकर पीटा गया।वहीं विरोध प्रदर्शन करने वाले कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।जिसमें साहिल अरोड़ा,रौशन कुशवाहा, अखिलेश गुप्ता को गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।बहरहाल भोजपुर में सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। एनडीए गठबंधन के नेताओं ने इसे ओछी राजनीति बताया है।भोजपुर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *