अवैध कोयला लोड दो ट्रकों को खनन विभाग की छापेमारी में पकड़ा गया

रांची: अवैध माइंस का खनन और परिवहन के खिलाफ जिला खनन विभाग की छापेमारी अभियान जारी है। इसी कड़ी में 9मार्च को अवैध कोयला लोड दो ट्रक को विभाग ने पकड़ा है। जिला खान निरीक्षक रोशन कुमार ने बताया कि 9मार्च को सुबह करीब नौ बजे गुप्त सूचना मिली की तुपुदाना की ओर से रिंग रोड होते हुये नामकुम की ओर कुछ ट्रकों पर अवैध कोयला लोड कर ले जाया जा रहा है। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कर सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू गस्ती दल के द्वारा रिंग रोड स्थित कस्तूरबा विद्यालय के सामने गाडियों को रोककर चेक किया जा रहा था। उसी क्रम में समय करीब 10:40 बजे पूर्वाहन में तुपुदाना की ओर से आ रहे दो ट्रकों को वाहन चेकिंग दल के द्वारा रूकने को कहा गया तो ट्रक चालक ट्रक को लेकर काफी तेजी से आगे भागने लगें जिसे पुलिस बल के द्वारा पीछा करने पर ट्रक चालक ग्राम-तेतरी रिंग रोड स्थित बिनायका गोदाम के पास ट्रकों को छोडकर जंगल की ओर भाग गये। जिन्हें पुलिस बल के द्वारा पीछा किया गया। परंतु ट्रक चालक जंगल व झाडी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं हुआ। उसके बाद ट्रक रजि० नं०-JHO2T–6895 एवं रजि० नं०-JH02AH–5787 की जाँच की गई तो दोनों ट्रकों में कोयला लोड पाया गया। साथ ही ट्रक रजि० नं०-JH02T–6895 एवं रजि० नं०-JH02AH–5787 में कोयला से संबंधित दस्तावेज पाया गया।
दोनों ट्रकों में पाये गये परिवहन चालानों को झारखण्ड सरकार के पोर्टल https://mineralsportal.jharkhand.gov.in पर चालान को जाँच किया गया जो संतोषजनक नहीं पाया गया। उक्त चालान से वाहन का रजि० नं०, वाहनों में लदे कोयला खनिज की मात्रा, वाहन पहुँचने का स्थान, खनिज सहित ट्रक प्रेषण की तिथि एवं समय भिन्न पाया गया। तत्पश्चात उक्त कोयला लोड दोनों ट्रकों को प्रस्तुत कागजात के साथ विधिवत जप्त कर सूरक्षार्थ थाना परिसर में रखा गया है।
जब्त ट्रकों की सूची में
01) ट्रक रजि० नं0-JHO2T–6895 में पाये गये चालान सं0-C22500457/57 में निम्नलिखित विवरण वर्णित हैः-(

  1. Name & Address of the Lessee Permits- Magadh OCP, M/S CCL-Balumath
  2. Name of Mineral/Grade-Non Cocking Coal G-12
  3. Name & Address of Purchaser to Whom Mineral has been sold & to be supplied -MS M.S Construction-

413232651001-P.O-Bahera, P.5-Piparwar, Chatra, Jharkhand

  1. QUANTITY OF MINERAL-25.300 MT
  2. Place of Delivery of mineral-Ghatsila East Singhbhum, Jharkhand 832303
  3. Date & Time of Dispatch of Mineral-08/03/2025 & 07:11:04 P.M
  4. Challan Valid Upto-09/03/2025 & 08:55:12 Α.Μ
  5. Vech Reg No-JH02T-6895
  6. Challan Issued on Dated-08/03/2025

जबकि ट्रक रजि० नं0-JH02T-6895 से संबंधित परिवहन चालान सं0-C22500457/57 को झारखण्ड सरकार के पोर्टल https://mineralsportal.jharkhand.gov.in पर जाँच किया गया तो निम्नलिखित विवरण पाया गया।

  1. Name & Address of the Lessee Permits- Magadh OCP-Balumath, Latehar, PO-Ganeshpur BO-829202
  2. Name of Mineral/Grade-Non Cocking Coal G-11
  3. Name & Address of Purchaser to Whom Mineral has been sold & to be supplied -Hindalco Industries Ltd. 413260932001 Mayank Shrivastava, Kusmahi Railway Siding, Kusmahi Balumath, Latehar, Pin-829202
  4. QUANTITY OF MINERAL-30.090 MT
  5. Place of Delivery of mineral – Mayank Shrivastava, Kusmahi Railway Siding, Kusmahi Balumath, Latehar, Pin-829202
  6. Date & Time of Dispatch of Mineral- 16/02/2025 & 04:14:57 P.M 07. Challan Valid Upto 16/02/2025 & 05:08:57 P.M
  7. Vech Reg No-UP65GP–9056

09 Challan issued on Dated-16/02/2025

09/03/25

Scanned with OKEN Scanner

(02) ट्रक रजि० नं0-JH02AH–5787 में पाये गये चालान सं0-C22500457/56 में निम्नलिखित विवरण वर्णित है:-

01.Name & Address of the Lessee Permits- Magadh OCP, M/S CCL-Balumath

  1. Name of Mineral/Grade-Non Cocking Coal G-12
  2. Name & Address of Purchaser to Whom Mineral has been sold & to be supplied -MS M.S Construction-413232651001-P.O-Bahera, P.S-Piparwar, Chatra, Jharkhand
  3. QUANTITY OF MINERAL-25.320 MT
  4. Place of Delivery of mineral-Ghatsila East Singhbhum, Jharkhand 832303
  5. Date & Time of Dispatch of Mineral- 08/03/2025 & 07:00:09 P.M
  6. Challan Valid Upto-09/03/2025 & 08:46:11 Α.Μ
  7. Vech Reg No-JH02AH-5787
  8. Challan Issued on Dated-08/03/2025 जबकि ट्रक रजि० नं0- JH02AH-5787 से संबंधित परिवहन चालान सं0-C22500457/56 को झारखण्ड सरकार के पोर्टल https://mineralsportal.jharkhand.gov.in पर जॉच किया गया तो निम्नलिखित विवरण पाया गयाः-

01 Name & Address of the Lessee Permits- Magadh OCP-Balumath, Latehar, PO-Ganeshpur BO-829202

  1. Name of Mineral/Grade-Non Cocking Coal G-11
  2. Name & Address of Purchaser to Whom Mineral has been sold & to be supplied -Hindalco Industries Ltd. 413260932001 Mayank Shrivastava, Kusmahi Railway Siding, Kusmahi Balumath, Latehar, Pin-829202
  3. QUANTITY OF MINERAL-25.070 MT
  4. Place of Delivery of mineral – Mayank Shrivastava, Kusmahi Railway Siding, Kusmahi Balumath, Latehar, Pin-829202
  5. Date & Time of Dispatch of Mineral-16/02/2025 & 03:58:46 P.M
  6. Challan Valid Upto-16/02/2025 & 04:52:46 P.M
  7. Vech Reg No-JH02AF-9674
  8. Challan Issued on Dated-16/02/2025

उपरोक्त वर्णित दोनों ट्रकों रजि० नं0-JHO2T–6895 एवं रजि० नं0-JH02AH–5787 में पाये गये चालानों को झारखण्ड सरकार के पोर्टल https://mineralsportal.jharkhand.gov.in पर जॉचोपरांत पाया गया की परिवहन चलान पूर्णतः फर्जी है तथा कोयला का अवैध परिवहन किया जा रहा है।

बिना परिवहन चलान के कोयला खनिज का परिवहन खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन अधिनियम-1957 की धारा 4(1) (4) का उलंघन है एवं धारा-21 के साथ-साथ The Jharkhand Mineral (Prevention of Illegal Mining, Transportation & Storage) Rules 2017 के नियम 7, 9 एवं 13 का उल्लंघन है।

अतः अनुरोध है कि उपरोक्त नियमों एवं सुसंगत धाराओं के तहत उपरोक्त वर्णित ट्रकों रजि० नं0-JH02T–6895 एवं रजि० नं0-JH02AH–5787 के मालिक, चालक एवं इसमें संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कर्रवाई करने की कृपा की जाय।

अनुलग्नकः-

(01) जप्ती सूची की प्रति।

विश्वासभाजनू रोशन कुमार 0910/3125

खान निरीक्षक

जिला खनन कार्यालय, रॉची।

पिता-बाबूलाल रविदास पता-ग्गाम+पो० थाना-नावाडीह

जिला-बोलो याररतार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *