आईजी ने किया डुमरीजोड़ के भू धंसान क्षेत्र का निरीक्षण, ग्रामीणों को जागरूक करने के निर्देश
गणादेश ब्यूरो
चिरकुंडा : सोमवार को बोकारो जोन के आईजी असीम विक्रांत मिंज चिरकुंडा थाना अंतर्गत डुमरीजोड़ भू धसान क्षेत्र पहुंचे। आईजी मिंज ने भू धसान स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बीसीसीएल के बंद पड़े खदान एवं आस पास के जंगलों में अवैध उत्खनन किया जाता है।इसको लेकर कई बार स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की गई।
मिंज ने कहा कि अवैध उत्खनन के रोकथाम के लिए स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक करना होगा। उन्हे बताना होगा कि इससे क्षेत्र में कितना बड़ा नुकसान हो सकता है। साथ ही जान भी जा सकती हैं। वहीं अवैध उत्खनन पर लगाम लगाने के लिए बीसीसीएल,ईसीएल प्रबंधन का भी सहयोग जरूरी है। स्थानीय थाना एवं ओपी पुलिस लगातार इस पर नजर बनाए रखेंगे। जो भी अवैध खनन के मुहाने हैं बीसीसीएल एवं ईसीएल प्रबंधन के सहयोग से उनकी डोजरिंग कर उन्हे बंद कराया जाएगा। इसके बाद भी अगर कोई अवैध उत्खनन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मिंज ने इस संबंध में एसएसपी संजीव कुमार एवं ग्रामीण एसपी रिशमा रामेश्वरम को दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान निरसा एसडीपीओ पितांबर सिंह खैरवार, चिरकुंडा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर जितेंदर कुमार,निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव, पंचेत ओपी प्रभारी कुलदीप रौशन बारी अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।

