बेटी चाहिए तो पांच लाख रुपए दो,नहीं देने पर हत्या कर शव बोरे में बंदकर, गंगा नदी में फेंका

वैशाली। मानवता को तरह पूरी शर्मशार करते हुए पांच लाख रुपए नहीं देने पर ससुराल वालों ने नव विवाहिता की हत्या कर शव को बोरे में बंदकर गंगा नदी में फेंक दिया।इस सनसनीखेज घटना की खबर मिलते ही मायके वाले भागे भागे विवाहिता के घर पहुंचे!जहां मायके वालों ने शव की खोजबीन शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद महिला के परिवार वालों को 7 घंटे बाद शव गंगा नदी से मिला।जहां शव को राघोपुर थाना क्षेत्र के केवला घाट से पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा।वहीं पुलिस मामले की गहराई से जांच पड़ताल में जुट गई है।गौरतलब
हो कि विवाहिता समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के नरेश राय के 19वर्षीय पुत्री हिरामोती कुमारी थीं।जिसकी चार महीने पूर्व राघोपुर थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव निवासी श्रमुख राय के बेटे दीपक कुमार से शादी हुई थी। मृतका के पिता नरेश राय ने कहा कि शादी के बाद लड़के वालों ने एक भी दिन लड़की को मायके नहीं जाने दिया था। मायके जाने देने से पहले पांच लाख रुपए कि डिमांड पूरा करने को कहा!विडंबना देखिए कि महिला के पिता के अनुसार
डिमांड पूरा नहीं होने पर ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते रहते थे। विवाहिता के पति कोई काम नहीं करता था। बेटी के साथ मारपीट करते रहता था। जब विदा करवाने जाते थे तो विदा नहीं करता था। विदा करने पर पांच लाख रुपए दहेज स्वरूप मांग रहा था। महिला के पिता दो दिन पहले ही बेटी से मिलकर अपने घर पटोरी लौटें थे।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध राघोपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि ससुराल वालों द्वारा विवाहिता की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंकने का आरोप मृतका के मायके वालों द्वारा लगाया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। लिखित आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिक दर्ज कर,सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *