संवैधानिक संस्थानों का तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगेः सीएम
रांचीः झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है। राज्यपाल रमेश बैश हेमंत की विधानसभा सदस्यता पर जल्द ही फैसला सुनाएंगे। इसी बीच सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि संवैधानिक संस्थानों का तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे। हैं तैयार हम! जय झारखंड। इससे पहले निर्वाचन आयोग के पत्र पर कहा था कि कि ऐसा लगता है कि भाजपा नेता, सांसद और उनके कठपुतली जर्नलिस्टों ने रिपोर्ट तैयार की है। नहीं तो ये सील्ड होती। संवैधानिक संस्थाओं और एजेंसियों को भाजपा दफ्तर ने टेकओवर कर लिया है। भारतीय लोकतंत्र में ऐसा कभी नहीं देखा गया। निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक होने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पत्रकारों ने पूछा कि क्या आप अग्निपरीक्षा के लिए तैयार हैं. इस पर हेमंत सोरेन ने कहा कि- आग से तो हम हमेशा खेलते रहे.
इधर, झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता विनोद पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर्दे के पीछे से खेलती है. झारखंड मुक्ति मोर्चा फ्रंट पर खेलता है. जब से झारखंड में हेमंत सोरेन की अगुवाई में महागठबंधन की सरकार बनी है, तभी से उसे अस्थिर करने की कोशिश की जा रह है. विनोद पांडे ने कहा नंबर हमारे साथ है, तो दिक्कत कहां है. उन्होंने कहा कि किसी भी मंत्री, विधायक को मुख्यमंत्री आवास नहीं बुलाया गया है. जिन लोगों को मीडिया से खबरें मिल रही हैं, वे सीएम आवास पहुंच रहे हैं.