अगर साबित हो गया तो आइएएस पूजा सिंघल को हो सकती है दस साल की सजा
रांचीः झारखंड कैडर के 2000 बैच की आइएएस अफसर पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। अब उन्हें समन भेजने की तैयारी है। सूत्रों के अनुसार अब तक ईडी को जितने भी दस्तावेज हाथ लगे हैं वह कार्रवाई के लिए पर्याप्त हैं। अब ईडी समन भेज कर पूजा सिंघल से पूछताछ की जाएगी। जानकारी के अनुसार केस की प्रक्रिया शुरू करने से पहले ईडी आरोप पत्र तैयार करेगै। इसके तहत मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई किए जाने की बात सामने आ रही है। अगर पूजा सिंघल के खिलाफ आरोप साबित हो गया तो कम से कम 10 साल की सजा हो सकती है। अवैध तरीके अर्जित की गई संपत्ति को अटैच भी किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार आरोप साबित होने के बाद गिरफ्तारी भी हो सकती है। बताते चलें कि पूजा सिंघल पर कठौतिया कोल ब्लॉक के आबंटन का आरोप लगा था। इसमें आरोप यह था कि गलत तरीके कोल ब्लॉक के जमीन का अधिग्रहण किया गया था। इडी ने इस मामले को भी लिया है।

