ईडी के बुलावे पर ही मैंने अपना कल का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है: हेमंत सोरेन
जब लोकतांत्रिक तरीके से नही जीती तो संवैधानिक संस्थाओं का कर रही है दुरुपयोग।
साहिबगंज: केंद्र की भाजपा सरकार जब लोकतांत्रिक तरीके से झारखंड में नही जीत पाई तो संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर राज्य को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त बातें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि झारखंड में विपक्ष लगातार चुनी हुई सरकार को अपदस्थ करने का प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि एक लिफाफा राज्यपाल के यहां महीनों से पड़ा है जो खुलता ही नही। उन्होंने राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यपाल मुंह से ही बम फोड़ रहे हैं और बराबर लिफाफे का भय दिखाकर सरकार को अपदस्थ करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी का मानना ही कि जब वह राहुल गांधी और सोनिया गांधी जैसे शख्स को बुलाकर पूछताछ कर सकते हैं तो मैं तो मुख्यमंत्री मात्र हूं मेरी बिसात ही क्या?। ईडी पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी का मानना है कि जिसे वह सम्मन भेज देते हैं वह बदनाम हो जाता है और यही कारण है कि मुझे भी सम्मन भेजा गया है।उन्होंने कहा कि राजनीत करने वाले अगर इन छोटी छोटी बातों से घबरा जाएं तो विपक्ष इसका जमकर फायदा उठाएगी। उन्होंने कहा कि मैं ईडी के सम्मन से डरने वाला नही हूं ईडी के बुलावे पर ही मैंने अपना कल का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है मैं ईडी के समक्ष प्रस्तुत होने के लिए तैयार हूं।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान में दोपहर में विशेष विमान से पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्यमंत्री आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण के दूसरे दिन साहिबगंज में आयोजित शिविर में भाग लेने पहुंचे थे उनके साथ राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री सह पाकुर के विधायक आलम गिर आलम भी साथ थे। मुख्यमंत्री ने साहिबगंज में 10481 लाख रुपए की 14 अलग अलग योजनाओं का शिलान्यास किया एवं 9योजनाओं का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया।
ज्ञात हो कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार की पहले चरण के अभियान में 22 अक्टूबर तक 21लाख से अधिक आवेदन विभिन्न शिविरों के माध्यम से राज्य सरकार को प्राप्त हुए जिसमें 15 लाख से अधिक आवेदकों का निष्पादन कर दिया गया शेष आवेदन प्रक्रियाहीन है। इस अवसर पर सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना सर्वजन पेंशन योजना बिरसा हरितग्राम योजना पोटो हो खेल विकास योजना फूलो झानू आशीर्वाद योजना सोना सोबरन धोती सारी वितरण योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभुको के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अलावा ग्रामीण विकास मंत्री आलम गिर आलम स्थानीय सांसद विजय हांसदा राजमहल के विधायक अनंत ओझा जिला परिषद की अध्यक्षा मोनिका किस्कू झामुमो के जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

