आर्मी अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध की धमक रांची तक, सेना भर्ती ऑफिस के सामने जुटे सैकड़ों युवक, जमकर नारेबाजी, सड़क जाम
रांचीः झारखंड में भी आर्मी अग्निपथ भर्ती योजन के विरो की गूंज राजधानी रांची तक पहुंच गई है। गुरुवार को राजधानी के ओवरब्रिज के समीप सेना भर्ती ऑफिस के पास सैकड़ों युवाओं ने नारेबाजी की। इस वजह से सड़क जाम हो गया। दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। यातायात बाधित हो गया। जानकारी के अनुसार राज्य के विभिन्न जिलों से सैकड़ों अभ्यर्थी रांची पहुंचे हैं। पुलिस उन्हें शांत करने के प्रयास में दुटी हुई है। वहीं छात्रों के प्रदर्शन से गुरुवार को बक्सर में हावड़ा-दिल्ली रूट को दो घंटे से अधिक समय तक लिए बंद करा दिया गया है. बक्सर के डुमरांव में सेना की तैयारी करने वाले छात्रों ने अग्निवीर के मानकों का विरोध करते हुए उग्र तरीके से प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने डुमरांव शहर के साथ कई रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से अपने चपेटे में ले लिया है. जिससे रेल मार्ग बाधित हो गया है. प्रदर्शन के दौरान स्टेशन पर आगजनी और ट्रेनों के शीशे तोड़े गए है. छात्रों कि मांग है कि सेना में चार साल के इस भर्ती प्रणाली को तुरंत बंद किया जाये अन्यथा वो पीछे नही हटेंगे. क्योंकि इसमें युवाओं के जिंदगी से खिलवाड़ किया जाएगा