कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं हुई शामिल
भागलपुर: शहर के एमपी द्विवेदी रोड स्थित प्राचीन शनि मंदिर में शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों की संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल हुई।
मंदिर के पुजारी परमेश्वर नंद उर्फ काला बाबा बाबा ने बताया कि हरियाली अमावस्या पर 4 अगस्त रविवार को भगवान शनिदेव का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। भगवान शनिदेव जी को नया वस्त्र पहनाया जाएगा।51किलो सरसों तेल10 किलो तिल का तेल से अभिषेक किया जाएगा।बाबा के दरबार को आकर्षक ढंग से सजाया गया। उन्होंने बताया कि अमावस्या पर शनि देव को 56 प्रकार का भोग लगाया जाएगा। इस अवसर पर भाव आरती एवं भंडारा का आयोजन किया गया है। आयोजन की तैयारी मंदिर में है।इस अवसर पर मंदिर के सेवक संजय शर्मा, प्रकाश शर्मा, धर्मेंद्र कुमार वर्मा, राकेश भगत, सुरेश शर्मा,दीपक सारण, समाज सेवी अभिषेक कुमार यादव कार्यक्रम में शामिल हुए।
वहीं समाज सेवी अभिषेक यादव ने बताया कि चार अगस्त को हरियाली अमावस्या पर सुबह 9 बजे शोभा यात्रा गौशाला से निकल जाएगी। यह शोभा यात्रा कोतवाली चौक, खलीफाबाग चौक होते हुए डीएन सिंह रोड, पीपल चौक से गुजर कर स्टेशन चौक होते हुए एमपी द्विवेदी रोड होते हुए मंदिर पहुंचेगी। इस शोभायात्रा काफी भव्य बनाया जाएगा।