तेज आंधी से जनता नगर के क्वार्टर पर गिरा विशाल वृक्ष।
पतरातू : उमस भरी प्रचंड गर्मी के बीच अचानक 2 दिनों से मौसम के करवट बदलने व बूंदाबांदी थोड़ी देर में तेज बारिश होने लगी साथ ही ओले बरसने लगी। के बीच तेज हवा के झोंकों के साथ हवा के चलने से जहां लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है वहीं तेज हवा के झोंके से कई जगह बड़े-बड़े पेड़ गिर जाने से क्षेत्र में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो गए हैं। इसी क्रम में शाम को मौसम बदलने और बूंदाबांदी के बीच तेज आंधी के चलने के साथ साथ ओले की भी जमकर बारिश हुई। पीटीपीएस आवासीय परीक्षेत्र अंतर्गत जनता नगर के ईओ टाइप कॉलोनी के 6 नंबर ब्लॉक तीन तल्ला मकान पर एक सिमर का विशाल वृक्ष जड़ से उखाड़ कर दो टुकड़ों में विभक्त होकर गिर गया। संयोगवश विशाल वृक्ष के गिरने से मकान को किसी प्रकार का क्षति नहीं पहुंचा ना ही इस घटना में कोई हताहत हुआ। वहीं इस घटना की जानकारी स्थानीय प्रबंधन को दे दी गई है।