28 अक्टूबर शनिवार का राशिफल एवम पंचांग
मेष राशि :आज आपके द्वारा किए गए कार्यों से समाज के लोगों का भला होगा. यह भलाई ही आपको जीवन में सफलता दिलाएंगे. अगर आप दवाइयों का कारोबार करते हैं तो आज आपको अच्छा आर्थिक फायदा हो सकता है. भूमि व भवन इत्यादि के खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. घर के सदस्यों के साथ आज हंसी मजाक में दिन गुजरेगा. जीवनसाथी की मदद से आज आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा हो सकता है।
वृषभ राशि :* आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहेगा. आज आपके परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह का प्रस्ताव लंबे समय से अटका हुआ था, तो आज उस पर मुहर लग सकती है, जिसके कारण परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है. आज आप कुछ रुपए बर्बाद करने वाली वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं, लेकिन यह सब आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही करना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको इसके लिए पछताना पड़ सकता है. आज आप अपने लिए कुछ समय निकालने की सोचेंगे, जिसमें आप सफल भी अवश्य होंगे।
मिथुन राशि :* आज आपका दिन सामान्य रहेगा. आपके सभी काम मन-मुताबिक पूरे होंगे. आप बच्चों के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे. सफर पर अपने किसी खास दोस्त को साथ ले जाएंगे. ऑफिस में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. लोग आपसे कुछ सीखने की कोशिश करेंगे. बिजनेस से संबंधित मीटिंग के लिए दूसरे शहर जाना पड़ेगा. बढ़ते खर्चों को नियंत्रित करने का प्लान बनाएंगे।
कर्क राशि :* आज आपको शत्रुओं पर विजय मिलेगी. कोई भी काम पूरे मन से करना होगा. कुछ दिनों से आप किसी काम के बिगड़ जाने से परेशान हो रहे हैं. हो सकता है कि आज आपका कोई बन जाए तो आप खुश भी हो जाएं. आज भाग्य आपका साथ दे रहा है और आप आगे बढ़ने के बारे में भी सोच सकते हैं. परिवार और पैसों के मामलों मेंआज आप बिजी रहेंगे. भविष्य में आप जिन समस्याओं का सामना करने जा रहे हैं, उनके लिए आप तैयार रहेंगे।
सिंह राशि :* आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रहेगा. आज आपको परिवार के किसी सदस्य से कुछ भली बुरी सुनने को मिल सकती है, जिसके कारण आप का मन परेशान रहेगा, लेकिन सायंकाल के समय आप अपने मित्र से बात करके अपने मन को हल्का करेंगे. यदि आपको अपने कारोबार की कोई चिंता सता रही थी,तो तब आज आप उसका समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे. नौकरी कर रहे जातक आज अपने अधिकारियों की आंखों का तारा बनेंगे।
कन्या राशि :* आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. दोस्तों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग करेंगे. आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. किसी काम से एक्स्ट्रा भाग-दौड़ करनी पड़ेगी. किसी अजनबी व्यक्ति की वजह से आपका मूड थोड़ा खराब हो सकता है लेकिन बाद में सब ठीक हो जाएगा. बिजनेस पार्टनर के साथ बेहतर तालमेल बनाने में सफल होंगे. धन लाभ के नए सोर्स नजर आएंगे जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
तुला राशि :* आज सफलता मिलने से आपका आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा और आप तरक्की खूब करेंगे. आप दूसरों से मिलने-जुलने में ज्यादा सहज महसूस नहीं करते, लेकिन आज के दिन वे पूरी तरह सामाजिक रहने वाले हैं. आज आपको दूसरों से मिलने-जुलने में कोई परेशानी नहीं होगी. ऑफिस में किसी विषय पर आपसे भी सलाह ली जा सकती है. कर्जे से निपटने के लिए सहयोग और रास्ता भी मिलेगा. कानूनी मामलों में व्यस्त रहेंगे. पुरानी बीमारी ठीक हो सकती है।
वृश्चिक राशि :* आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा. आज यदि आप किसी ने वाहन मकान दुकान आदि को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसमें आज आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी. आज आप अपने जिस भी कार्य को पिताजी से सलाह लेकर करेंगे, वह अवश्य पूरा होगा. आज आपके द्वारा बनाई गई व्यापार की नई योजनाएं सफल होंगी, लेकिन आज आपको अपने मन में निराशाजनक विचारों को नहीं आने देना है।
धनु राशि :* आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. तरक्की के नए मौके मिलेंगे. परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा. किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचें. लवमेट्स के लिए दिन सामान्य रहेगा. किसी से भी फालतू की बातें करने से बचना चाहिए. ऑफिस में सीनियर्स की मदद से आपकी सारी मुश्किलें दूर होंगी।
मकर राशि :* आज आपका रुका हुआ धंधा फिर से तरक्की के मार्ग पर चलने लगेगा. स्वजनों के साथ पार्टी-पिकनिक का आनंद मिलेगा. काम की अधिकता रहेगी. झूठ बोलने से बचें. सामाजिक कार्य में आपका मन खूब लगेगा. कोई नया काम शुरू करेंगे, जो भविष्य में लाभ पहुंचाएगा. किसी दूसरे का वाहन न चलाएं, चोट लग सकती है. ज्यादा खर्च होने से मन बैचेन रहेगा. समस्याओं का कोई रचनात्मक समाधान निकालने की पूरी कोशिश भी करेंगे और आप सफल हो जाएंगे।
कुम्भ राशि :* आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा. नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने बॉस से कुछ कहासुनी हो सकती है, जिसमें उनको सावधान रहना होगा और अपने वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं, उनको आज कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी. संतान के कुछ किए गए कार्य से आपको निराशा हो सकती है. आज आपको अपने पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है. यदि आज आप किसी पर भरोसा करके कोई बात बताएं, तो आपको उसमें ध्यान देना होगा कि वह व्यक्ति भरोसे लायक है या नहीं।
मीन राशि :* आज आपका दिन अनुकूल रहेगा. आप अपनी काबिलियत से काम को सरलतापूर्वक पूरा कर लेंगे. व्यापारिक धन लाभ में इजाफा होगा. दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य उत्तम बना रहेगा. स्वास्थ्य के मामले में ऊर्जावान महसूस करेंगे. करियर में आगे बढ़ने का कोई अच्छा मौका मिलेगा. नए लोगों से मुलाकात आपके भविष्य के लिए लाभदायक होगी. आपके अंदर आत्मविश्वास की अधिकता रहेगी. उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे।
🌞ll ~ वैदिक पंचांग ~ ll🌞
🌤️ दिनांक – 28 अक्टूबर 2023
🌤️ दिन – शनिवार
🌤️ विक्रम संवत – 2080
🌤️ शक संवत -1945
🌤️ अयन – दक्षिणायन
🌤️ ऋतु – हेमंत ॠतु
🌤️ मास – आश्विन
🌤️ पक्ष – शुक्ल
🌤️ तिथि – पूर्णिमा 29 अक्टूबर रात्रि 01:53 तक तत्पश्चात प्रतिपदा
🌤️ नक्षत्र – रेवती सुबह 07:31 तक तत्पश्चात अश्विनी
🌤️ योग – वज्र रात्रि 10:52 तक तत्पश्चात सिद्धि
🌤️ राहुकाल – सुबह 09:31 से सुबह 10:57 तक
🌞 सूर्योदय-05:40
🌤️ सूर्यास्त- 05:34
👉 दिशाशूल- पूर्व दिशा में
🚩 व्रत पर्व विवरण – आश्विनी पूर्णिमा,शरद पूर्णिमा,कोजागरी पूर्णिमा कार्तिक व्रत-स्नान आरम्भ,खंडग्रास चंद्रग्रहण (भारत में दिखेगा नियम पालनीय)
💥 विशेष – पूर्णिमा और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
💥 ब्रह्म पुराण’ के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- ‘मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।’ (ब्रह्म पुराण’)
💥 शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय।’ का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण’)
👉🏻 दरिद्रता निवारण उपाय | कार्तिक मास मे इस मंत्र का जप करने वाले को विशेष फल की प्राप्ति होती है⤵️
🌷 महादारिद्रय नाशक कृत्तिका नक्षत्र युक्त सोमवार 🌷
*➡️ *30 अक्टूबर 2023 सोमवार को प्रात: 04:43 से 31 अक्टूबर प्रातः 04:01 तक यानि 30 अक्टूबर, सोमवार को पूरा दिन कृत्तिका नक्षत्र युक्त सोमवार का का योग है।*
🌷 शिवपुराण विश्वेश्वरसंहिता अध्याय 16 के अनुसार
कृत्तिकासोमवारेषु शिवस्य यजनं नृणाम् ॥ महादारिद्र्यशमनं सर्वसंपत्रं भवेत् ॥ गृहक्षेत्रादिदानाच्च गृहोपकरणादिना ॥
👉🏻 कृत्तिका नक्षत्र से युक्त सोमवारों को किया हुआ शिवजी का पूजन मनुष्यों के महादारिद्र को मिटाने वाला और संपूर्ण संपत्तियों को देने वाला हैं।
👉🏻 धन संपत्ति प्राप्ति, दरिद्रता निवारण के लिए दूध से रुद्राभिषेक करें, बिल्वपत्र अथवा पुष्प से शिव सहस्त्रार्चन करें। दारिद्रदहन शिवस्तोत्र का पाठ करें। कुबेरकृत शिवस्तोत्र का पाठ करें जिससे कुबेर अपनी छिनी हुई धन-सम्पत्ति फिर से प्राप्त की थी। #लिङ्गपुराण के अनुसार चंद्र की उत्पत्ति कृत्तिका में ही हुई थी अतः इसको चन्द्र का जन्म नक्षत्र माना जाता है।
🌷 शिवपुराण विद्याश्वर संहिता के अनुसार
चंद्रमा सम्पत्ति के दाता हैं।
ब्रह्मवैवर्तपुराण तथा महाभारत के अनुसार कृतिका नक्षत्र में घी और खीर से युक्त भोजन ब्राह्मण व साधु संतो को दान करने से उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।
💥 30 अक्टूबर 2023 को कृत्तिका नक्षत्र युक्त सोमवार है।
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🌷 कार्तिक मास में स्नान की महिमा 🌷
🙏🏻 कार्तिक मास में सूर्योदय से पहले स्नान करने की बड़ी भारी महिमा है और ये स्नान तीर्थ स्नान के समान होता है l
🌷 कार्तिक मास में जप 🌷
🙏🏻 कार्तिक मास में अपने गुरुदेव का सुमिरन करते हुए जो “ॐ नमो नारायणाय” का जप करता है, उसे बहुत पुण्य होता है |
🌷 कार्तिक मास 🌷
🙏🏻 स्कंद पुराण में लिखा है : ‘कार्तिक मास के समान कोई और मास नहीं हैं, सत्ययुग के समान कोई युग नहीं है, वेदों के समान कोई शास्त्र नहीं है और गंगाजी के समान दूसरा कोई तीर्थ नहीं है |’ – ( वैष्णव खण्ड, का.मा. : १.३६-३७)

