26 जनवरी बृहस्पतिवार का राशिफल एवम पंचांग
मेष राशि :* मेष राशि वाले आज गणतंत्र दिवस के दिन जिस भी काम की शुरुआत करेंगे उस काम में आपको भाग्य का बहुत साथ मिलेगा. आस-पास के लोगों से झगड़ा न करें नहीं तो आप अकेले रह जाएंगे. विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किए रहना जरुरी रहेगा. अपने जीवन में नई ऊंचाइयों को छूएंगे. आप जो भी काम कर रहे हो उस काम में भाग्य आपका साथ देगा. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है।
🪶 उपाय :- कन्याओं व कुलीन स्त्रियों का आदर करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
🐂 वृषभ राशी : आपके लिए आज गणतंत्र दिवस का दिन काफी अनुकूल रहने की ओर इशारा कर रहा है क्योंकि आज आपको भाग्य का साथ मिलेगा. कुछ लोगों का मनचाही जगह स्थानांतरण का योग बन जाएगा, जिसमें खुशी होगी. आपका भाग्य प्रबल होगा इसलिए बिगड़े हुए काम भी बनने लगेंगे. धन प्राप्ति से मन प्रफुल्लित रहेगा. पारिवारिक जीवन में हर्ष और उल्लास का वातावरण रहेगा. परिवार में खुशियां आएंगी. धन प्राप्ति होगी. दांपत्य जीवन में तनाव हो सकता है. व्यापार के सिलसिले में जबरदस्त लाभ के योग बन रहे हैं. धार्मिक आचरण करेंगे और उससे संबंधित खर्च करेंगे. प्रेम जीवन के लिए दिन कमजोर रहेगा।
🪶 उपाय :- अनन्तमूल की जड़ को लाल वस्त्र में लपेटकर अपने पास रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
👩❤️👨 मिथुन राशि : आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आप अपने काम पर ध्यान देने की पूरी कोशिश करेंगे. आपके मन में कई तरह की बातें चलती रहेंगी. आज गणतंत्र दिवस के दिन नौकरीपेशा लोगों को बड़े कामों से फायदा हो सकता है. धन लाभ के योग बन रहे हैं. हर काम मन लगाकर करने से आपको फायदा होगा. आपको अपनी बात कहने के साथ ही दूसरे की बात भी ध्यान से सुन लेनी चाहिए. इससे आपको ही फायदा होगा. परिवार में आपसी तालमेल बना रहेगा .परिवार की समस्याओं को सुलझाने के लिये भी आपको थोड़ी शांति बरतनी चाहिए. गायत्री मंत्र का जप करें, आप सभी काम में सफल होंगे।
🪶 उपाय :- इमली के पेड़ को जल से सींचने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
🦀 कर्क राशि : आज अचानक आए खर्चें आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं. आपके वित्त के संबंध में दिन थोड़ा अस्थिर हो सकता है. आय के नए स्रोत आपके पास आएंगे मगर आपके खर्चों में भी भारी वृद्धि होगी. जिससे आपका बजट बिगड़ जाएगा. आपको अपनी भावनाओं को नियन्त्रित करने में कठिनाई होगी. गुस्से से बचें. आज सीनियर से भी बहस न करें छोटी-छोटी बातों पर परेशानियां आ सकती हैं. सरकारी कर्मचारी और अधिकारी आज सफल रहेंगे।
🪶 उपाय :- पारिवारिक जीवन में खुशहाली के लिए अपने इष्टदेव की लोहे की मूर्ति बनवाकर उनकी पूजा करें।
🦁 सिंह राशि : सिंह राशि के लोगों के लिए दिन की शुरुआत थोड़ी कमजोर है सकती है क्योंकि आज आप मानसिक रूप से भी थोड़े कमजोर रहेंगे और स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है. विशेष रूप से जोड़ों में दर्द या एसिडिटी की समस्या आपको परेशान कर सकती है. किसी बहुत पुरानी बात को लेकर आपका काफी खर्चा भी हो सकता है. आज गणतंत्र दिवस के दिन आपको किसी भी विवाद में पड़ने से आपको बचना चाहिए. दांपत्य जीवन में आज का दिन बेहतर रहेगा और जीवनसाथी से आपका प्रेम बढ़ेगा. प्रेम जीवन की बात करें तो अपने प्रिय से आप किसी धार्मिक दृष्टिकोण पर विचार विमर्श करेंगे. इससे आप दोनों को एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझने का मौका मिलेगा. नौकरी के सिलसिले में किए गए प्रयास सफल रहेंगे और व्यापार में निवेश करने से पहले अच्छी तरह जांच पड़ताल कर लें।
🪶 उपाय :- लाल व भूरी चींटियों को खांड, मिश्री खिलाने से पारिवारिक जीवन अच्छा चलने लगता है।
👰🏻♀ कन्या राशि : आज आपका दिन शानदार रहेगा. कार्यक्षेत्र को बढ़ाने के लिये आपको कुछ नये अवसर मिलेंगे. उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल जायेगा. जीवनसाथी के साथ घूमने जा सकते हैं. रिश्तों में पॉजिटिविटि आयेगी. कोई रिश्तेदार आपके घर पर अचानक से आ सकता है. घर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा. बच्चे काफी खुश नजर आयेंगे. वेब डिजाइनर्स के लिये दिन काफी अच्छा है. आप किसी नई साइट पर काम कर सकते हैं. बिजनेस के क्षेत्र में बड़े-बड़े लोगों से मिलने में मदद मिलेगी, आपकी तरक्की सुनिश्चित है. मां दुर्गा को लौंग अर्पित करें, रिश्ते मजबूत होंगे।
🪶 उपाय :- आर्थिक स्थिHति को अच्छा करने के लिए नियमित गायत्री मन्त्र व गायत्री चालीसा पढ़ें।
⚖️ तुला राशि : आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ खींचेगा. पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है. मन शांत रहेगा. धन की कमी होने से अच्छी योजना गोवा सकते हैं. आज गणतंत्र दिवस के दिन व्यापारिक कार्य में वृद्धि होगी. वाहन चलाते समय आपको सावधानी बरतनी की आवश्यकता है. आज किसी अन्य व्यक्ति की लापरवाही का खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है।
🪶 उपाय :- रात्रि के समय मूंग भिगोकर प्रातः पक्षियों में डालने से प्रेम सम्बन्ध अच्छा रहेंगे।
🦂 वृश्चिक राशि : आपके लिए आज का दिन यात्रा पर जाने के लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगा. यात्राओं से आपको नई ऊर्जा मिलेगी और धन प्राप्ति भी संभव है. आज कुछ नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा और कुछ पुराने मित्रों से भी भेंट हो सकती है. आज गणतंत्र दिवस के दिन परिवार का वातावरण काफी खूबसूरत रहेगा और परिवार में सुख शांति रहेगी. आपका स्वास्थ्य मजबूत होगा और आप स्वयं में ऊर्जा का अनुभव करेंगे. धन प्राप्ति के उद्देश्य से दिन अनुकूल रहेगा. भाग्य आपको कर्म करने के लिए प्रेरित करेगा. आज आप जितने प्रयास करेंगे, उसका आपको लाभ मिलेगा. अपने कार्यस्थल पर आपको अच्छे अनुभव होंगे और उसकी वजह से आप अपने काम को पसंद करेंगे. दांपत्य जीवन में थोड़ी तनाव की स्थिति बन सकती है. जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, उनके लिए दिन काफी अनुकूल है।
🪶 उपाय :- हनुमान जी पर सिंदूर का चोला चढ़वाने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
🏹 धनु राशि : आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. आप खुद को फिट महसूस करेंगे. अचानक नए स्रोतों से आपको धन लाभ हो सकता है. नजदीकी लोगों के साथ समय बिताने से आपको ख़ुशी मिलेगी. आज गणतंत्र दिवस के दिन जॉब में किसी काम को लेकर आपकी तारीफ होगी, जिससे आपका मन खुश रहेगा. जो लोग फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं, उनको कोई बढ़िया ऑफर मिल सकता है. घर में शुभ-प्रसंगों का आयोजन हो सकता है. जीवन में खुशियां बरकरार रहेगी. किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है. मंदिर में घी का दीपक जलाएं, धन में वृद्धि होगी।
🪶 उपाय :- तुलसी पत्र का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा।
🐊 मकर राशि : आज गणतंत्र दिवस के दिन जरूरतमंद की मदद करने से आपको धन लाभ हो सकता हैं. पारिवारिक जीवन के संदर्भ में कुछ समस्याएँ हो सकती हैं. अपने प्रियजनों के बीच के मामले मामले को बदतर बना सकते हैं. आय के स्रोतों में वृद्धि होगी, जिससे आपकी आमदनी में इजाफा होगा. खर्च की आशंकाएं भी दिखाई दे रही हैं आज गाय को रोटी खिलाइए इससे आप की कठिनाइयां दूर होंगीं. आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा।
🪶 उपाय :- पीले चावल बनाकर गरीबों में बांटने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
⚱️ कुम्भ राशि : आपके लिए आज गणतंत्र दिवस का दिन अच्छे अनुभव लेकर आएगा. जो एक मानसिक रूप से दबाव आप महसूस कर रहे थे, आज उस से मुक्ति मिलेगी. कुछ नया करने का विचार करेंगे, जिसके कारण आर्थिक तौर पर लाभ मिलेगा. खर्चे बने रहेंगे, फिर भी आर्थिक रूप से आप मजबूती अनुभव करेंगे. काम के सिलसिले में आज काफी अच्छे नतीजे हासिल होंगे. आपको शासन का सहयोग मिलेगा और राज्य पक्ष से लाभ होगा. परिवार का वातावरण अच्छा रहेगा. रिश्तो में अनुकूलता रहेगी. प्रॉपर्टी संबंधित लाभ हो सकता है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन काफी बेहतर रहेगा, वे अपने प्रिय को साथ लेकर कहीं दूर यात्रा पर निकल सकते हैं।
🪶 उपाय :- काले ऊनी कंबल का दान किसी गरीब व्यक्ति को करने से आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी।
🐬 मीन राशि : आज आपका दिन बढ़िया रहेगा. आज गणतंत्र दिवस के दिन आप जो भी काम शुरू करेंगे, उसे कम समय में ही पूरा कर लेंगे. पहले किये गये किसी काम से आपको फायदा मिल सकता है .आपकी कल्पना शक्ति आपके लक्ष्य प्राप्ति में सहायता कर सकती है. लेन-देन के मामले में पहले किसी बड़े की राय जरूर ले लें. जीवनसाथी की उपलब्धियों की सराहना करने से दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी. बहते जल में तिल प्रवाहित करें, आप जीवन में सफल होंगे।
🪶 *उपाय :- काला-सफेद कंबल किसी धर्म स्थान में देने से हेल्थ बेहतर होगी।
*🌞 ll~ वैदिक पंचांग ~ll🌞*
🌤️ दिनांक – 26 जनवरी 2023
🌤️ दिन – गुरुवार
🌤️ विक्रम संवत – 2079
🌤️ शक संवत -1944
🌤️ अयन – उत्तरायण
🌤️ ऋतु – शिशिर ॠतु
🌤️ मास – माघ
🌤️ पक्ष – शुक्ल
🌤️ तिथि – पंचमी सुबह 10:28 तक तत्पश्चात षष्ठी
🌤️ नक्षत्र – उत्तर भाद्रपद शाम 06:57 तक तत्पश्चात रेवती
🌤️योग – शिव शाम 03:29 तक तत्पश्चात सिध्द
🌤️ राहुकाल – दोपहर 02:15 से शाम 03:38 तक
🌞 सूर्योदय- 06:18
🌦️ सूर्यास्त – 05:23
👉 दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
🚩 *व्रत पर्व विवरण-
*🔥विशेष – पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 – भूलकर भी माचिस को घर मे ऐसी जगह नही रखे नही तो हो जाओगे बर्बाद ⤵️
🌷 माघ शुक्ल सप्तमी 🌷
➡ 28 जनवरी 2023 शनिवार को माघ शुक्ल सप्तमी है ।
🙏🏻 माघ शुक्ल सप्तमी को अचला सप्तमी, रथ सप्तमी, आरोग्य सप्तमी, भानु सप्तमी, अर्क सप्तमी आदि अनेक नामों से सम्बोधित किया गया है और इसे सूर्य की उपासना के लिए बहुत ही सुन्दर दिन कहा गया है। पुत्र प्राप्ति, पुत्र रक्षा तथा पुत्र अभ्युदय के लिए इस दिन संतान सप्तमी का व्रत भी किया जाता है।
🙏🏻 स्कन्द पुराण के अनुसार
यस्यां तिथौ रथं पूर्वं प्राप देवो दिवाकरः॥सा तिथिः कथिता विप्रैर्माघे या रथसप्तमी॥ ५.१२९ ॥
तस्यां दत्तं हुतं चेष्टं सर्वमेवाक्षयं मतम्॥ सर्वदारिद्र्यशमनं भास्करप्रीतये मतम्॥ ५.१३० ॥
🙏🏻 भगवान सूर्य जिस तिथि को पहले-पहल रथ पर आरूढ़ हुए, वह ब्राह्मणों द्वारा माघ मास की सप्तमी बताई गयी है, जिसे रथसप्तमी कहते हैं। उस तिथि को दिया हुआ दान और किया हुआ यज्ञ सब अक्षय माना जाता है। वह सब प्रकार की दरिद्रता को दूर करने वाला और भगवान सूर्य की प्रसन्नता का साधन बताया गया है।
🙏🏻 भविष्य पुराण के अनुसार सप्तमी तिथि को भगवान् सूर्य का आविर्भाव हुआ था | ये अंड के साथ उत्पन्न हुए और अंड में रहते हुए ही उन्होंने वृद्धि प्राप्त कि | बहुत दिनोंतक अंड में रहने के कारण ये ‘मार्तण्ड’ के नामसे प्रसिद्ध हुए |
🙏🏻 भविष्य पुराण के अनुसार ही सूर्य को अपनी भार्या उत्तरकुरु में सप्तमी तिथि के दिन प्राप्त हुई, उन्हें दिव्य रूप सप्तमी तिथि को ही मिला तथा संताने भी इसी तिथि को प्राप्त हुई, अत: सप्तमी तिथि भगवान् सूर्य को अतिशय प्रिय हैं |
🙏🏻 भविष्य पुराण : श्रीकृष्ण उवाच ॥ शुक्लपक्षे तु सप्तम्यां यदादित्यदिनं भवेत् । सप्तमी विजया नाम तव्र दत्तं महाफलम् ॥
स्त्रांन दानं जपो होम उपवासस्तथैव च । सर्वें विजयसप्तम्पां महापातकनाशनम् ॥
प्रदक्षिणां यः कुरुते फलैः पुष्पौर्दिवाकरम् । स सर्वगुणसंपन्नं पुव्रं प्राप्नोत्यनुत्तमम ॥
🙏🏻 भगवान श्रकृष्ण कहते है– राजन! शुक्ल पक्षकी सप्तमी तिथि को यदि आदित्यवार (रविवार) हो तो उसे विजय सप्तमी कहते है. वह सभी पापोका विनाश करने वाली है .उस दिन किया हुआ स्नान ,दान्, जप, होम तथा उपवास आदि कर्म अनन्त फलदायक होता है. जो उस दिन फल् पुष्प आदि लेकर भगवान सूर्यकी प्रदक्षिणा करता है। वह सर्व गुण सम्पन्न उत्तम पुत्र को प्राप्त करता है।
🙏🏻 नारद पुराण में माघ शुक्ल सप्तमी को “अचला व्रत” बताया गया है। यह “त्रिलोचन जयन्ती” है। इसी को रथसप्तमी कहते हैं। यही “भास्कर सप्तमी” भी कहलाती है, जो करोङों सूर्य-ग्रहणों के समान है। इसमें अरूणोदय के समय स्नान किया जाता है। आक और बेर के सात-सात पत्ते सिर पर रखकर स्नान करना चाहिए। इससे सात जन्मों के पापों का नाश होता है। इसी सप्तमी को ‘’पुत्रदायक ” व्रत भी बताया गया है। स्वयं भगवान सूर्य ने कहा है – ‘जो माघ शुक्ल सप्तमी को विधिपूर्वक मेरी पूजा करेगा, उसपर अधिक संतुष्ट होकर मैं अपने अंश से उसका पुत्र होऊंगा’। इसलिये उस दिन इन्द्रियसंयमपूर्वक दिन-रात उपवास करे और दूसरे दिन होम करके ब्राह्मणों को दही, भात, दूध और खीर आदि भोजन करावें।
🙏🏻 अग्नि पुराण में अग्निदेव कहते हैं – माघ मासके शुक्लपक्ष की सप्तमी तिथिको (अष्टदल अथवा द्वादशदल) कमल का निर्माण करके उसमें भगवान् सूर्यका पूजन करना चाहिये | इससे मनुष्य शोकरहित हो जाता है |
🙏🏻 चंद्रिका में लिखा है “सूर्यग्रहणतुल्या हि शुक्ला माघस्य सप्तमी। अरुणोदगयवेलायां तस्यां स्नानं महाफलम्॥”
➡ अर्थात माघ शुक्ल सप्तमी सूर्यग्रहण के तुल्य होती है सूर्योदय के समय इसमें स्नान का महाफल होता है ।
🙏🏻 नारद पुराण के अनुसार “अरुणोदयवालायां शुक्ला माघस्य सप्तमी ॥ प्रयागे यदि लभ्येत सहस्रार्कग्रहैः समा॥ अयने कोटिपुण्यं स्याल्लक्षं तु विषुवे फलम् ॥११२॥”
🙏🏻 चंद्रिका में भी विष्णु ने लिखा है “अरुणोदयवेलायां शुक्ला माघस्य सप्तमी ॥ प्रयागे यदि लभ्येत कोटिसूर्यग्रहैः समा”
➡ अर्थात माघ शुक्ल सप्तमी यदि अरुणोदय के समय प्रयाग में प्राप्त हो जाए तो कोटि सूर्य ग्रहणों के तुल्य होती है ।
🙏🏻 मदनरत्न में भविष्योत्तर पुराण का कथन है की “माघे मासि सिते पक्षे सप्तमी कोटिभास्करा। दद्यात् स्नानार्घदानाभ्यामायुरारोग्यसम्पदः॥”
➡ अर्थात माघ मास की शुक्लपक्ष सप्तमी कोटि सूर्यों के बराबर है उसमें सूर्य स्नान दान अर्घ्य से आयु आरोग्य संपन्न करते हैं ।