होम गार्ड जवान निकला मास्टरमाइंड, सरकारी नौकरियों की परीक्षा पास करवाने वाले गैंग का भंडाफोड़
पटनाः पटना पुलिस ने सरकारी नौकरियों की परीक्षा पास करवाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने न्यू बायपास इलाके में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस की छापेमारी के दौरान गिरोह के 4 से 5 सदस्य फरार होने में सफल रहे. गिरोह के जो सदस्य गिरफ्तार किये गये हैं उसमें गया के टेकरी का रहनेवाला मनोज और विकास कुमार के अलावा नालन्दा के सरमेरा का गोपेश कुमार और प्रभात कुमार शामिल है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रभात बिहार होमगार्ड का जवान है और बेगूसराय के बड़हिया थाने में तैनात है.इस गिरोह के पास से प्रयोग में लाए जाने वाला 8 ब्लूटूथ, 21 नैनो ब्लूटूथ स्पीकर विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित प्रवेश पत्र की कई कॉपी, चुंबकीय प्रभाव वाले 7 उपकरण, विभिन्न बैंकों के चार एटीएम कार्ड, 6 मोबाइल के अलावा एसबीआई के खाते में 9 लाख जमा होने का दस्तावेज जब्त किया है. पटना पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोग सरकारी नौकरी के लिए आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं में प्रतियोगियों को पास कराकर नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लेते थे.

