हिंडाल्को कर्मी का शव कुएं में बरामद
लोहरदगा। हिंडाल्को कंपनी के कर्मी बुधराम उरांव का शव मंगलवार को शहरी क्षेत्र के जुरिया रोड में विकास कुमार भगत के कुएं से बरामद किया गया है। बुधराम उरांव विगत 26 मार्च से लापता था। शव बरामदगी के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जाता है कि शहरी क्षेत्र के राजा बंगला जुरिया रोड निवासी स्वर्गीय सोमा मिंज के पुत्र लोहरदगा रेलवे साइडिंग बॉक्साइट डंपिंग यार्ड में फिटर का काम करने वाले हिंडाल्को कर्मी बुधराम उरांव विगत 26 मार्च को लापता हो गया था। बुधराम उरांव मूल रूप से हिसरी नवाटोली के रहने वाला था।

