प्रेम यूथ फाउंडेशन के हिमांशु पहुँचे युवा संसद

पटना।जो ठान लिया उसे दुनिया मान लिया।फतुहा के हिमांशु शर्मा का चयन भारत सरकार युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय माई भारत की ओर से किया गया है। 24 मार्च को पटना के मौलाना मजरुल हक अरबी फारसी विश्व विद्यालय में एक भारत एक चुनाव पर विचार व्यक्त करेगे । हिमांशु प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक हैं । इन्होंने उत्तराखंड , सेवा ग्राम वर्धा समेत दर्जनों राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लिया । हिमांशु के चयन से फतुहा में खुशी की लहर है । प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि देश मे पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति निर्धारण में युवाओ को शामिल किया है । देश के नौजवान अपनी भावना को विधान सभा व लोक सभा में प्रकट करेंगे । भारत दुनिया का सबसे बड़ा युवा देश है। युवाओ के बल पर ही 2047 में विकसित भारत बनेगा । युवाओं को राष्ट्रहित को सर्वोपरि समझना होगा। देश है तब हम है। हमें हर हाल में राष्ट्रीय एकता व अखंडता को अक्षुण्य बनाये रखने की जरूरत है । उन्होंने एक देश एक चुनाव को महत्वपूर्ण बताया। साथ ही इससे देश में समय व धन की बचत होगी है ।उन्हें बधाई देने वालों में लाइफ लाइन ऑक्सीजन बैंक के सचिव शिशुपाल कुमार , इंजीनियर सुजीत कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी , डॉ दयानंद प्रसाद शामिल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *