तेज रफ्तार ने ले ली मामा और भांजे की जान
जमशेदपुरः जमशेदपुर में तेज रफ्तार के कहर ने मामा और भांजे की जान ले ली। घटना पोटका थाना क्षेत्र के बालीजुड़ी मुख्य मार्ग की है। तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक आपस में मामा-भांजा था। दोनों बुद्धदेव सरदार राजनगर और रथींद्र सरदार केंद्रमुड़ी के रहने वाले थे। दोनों शादी के बाद आशीर्वाद लेने के लिए नरवा गए हुए थे, लेकिन लौटते वक्त हुए इस हादसे में दोनों की जान चली गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है।

