हाईकोर्ट ने झारखंड के डीजीपी से मांगा जवाब
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट ने डीजीपी नीरज कुमार से प्रमोशन से जुड़ी प्रक्रिया के बारे में जवाब मांगा है। गुरुवार को डीजीपी अदालत में हाजिर हुए। सुनवाई रो दौरान कोर्ट ने प्रमोशन से जुड़ी प्रक्रिया के बारे में पूछा. साथ ही इसका जवाब दाखिल करने का भी निर्देश दिया। अब इस मामले की सुनवाई चार जुलाई को होगी। बताते चलें कि बुधवार को राज्य सरकार की ओर से एक ही जवाब बार-बार दाखिल किए जाने पर कड़ी आपत्ति जतायी थी. इसके बाद कोर्ट ने डीजीपी नीरज सिन्हा को सशरीर अदालत के समक्ष होने का आदेश दिया था.

