हेमन्त सरकार गरीबों की सरकार : सत्यानन्द भोगता
राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोगता मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर हंटरगंज पहुँचे। इस दौरान माननीय मंत्री श्री भोगता हंटरगंज प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। मंत्री ने आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंद लोगों के बीच वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, आवास स्वीकृति पत्र, साड़ी, धोती आदि का वितरण किया। मौके पर मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार बेहद संवेदनशील सरकार है। राज्य के समुचित विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। गरीबों को लाभ पहुँचाने के लिए हरेक लाभुक को राशन कार्ड उपलब्ध करवा रही है। गरीब के दरवाजे तक सरकारी योजनाओं को पहुँचाया जा रहा है। सरकार गरीबों के लिए अनेकों योजना चला रही है। पूरे राज्य में किसानों को क्रेडिट कार्ड शिविर लगा कर वितरण किया जा रहा है।*
*कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिला 20सूत्री उपाध्यक्ष प्रभुदयाल यादव, 20सूत्री प्रखंड अध्यक्ष चंद्रदेव यादव, राजद प्रदेश नेता चंद्रिका यादव समेत सैकड़ों गणमान्य मौजूद रह

