भाजपा की राज्य व्यापी परिवर्तन यात्रा से डरी हेमंत सरकार :बाबूलाल मरांडी
सोशल मीडिया पर यात्रा का प्रचार रोकने केलिए किया इंटरनेट बंद
रांची :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य सरकार पर फिर निशाना साधा। श्री मरांडी परिवर्तन रथ पर गढ़वा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार के दिन गिनती के बचे हैं। यह सरकार डरी सहमी और बौखलाहट में है।उन्होंने कहा कि परीक्षा में कदाचार रोकने के बहाने हेमंत सरकार ने राज्य भर में इंटरनेट बंद करा दिया है। कहा कि सच्चाई है कि यह सरकार परिवर्तन यात्रा की शुरुआत से ही डर गई। अभी तो पूरी यात्रा बाकी है। सोशल मीडिया में यात्रा के व्यापक प्रचार को देखते हुए मुख्यमंत्री ने इंटरनेट ही बंद करा दिया।कहा कि हेमंत सोरेन जी आज कल लोगो का दैनिक जीवन इंटरनेट पर आश्रित हो गया है।लेनदेन,यात्रा ,व्यापार सब केलिए इंटरनेट आवश्यक है । युवा पीढ़ी तो पूरी तरह इंटरनेट पर आश्रित हो चुकी है। ऐसे में यदि प्रचार प्रसार से भयभीत हैं तो भी आप युवाओं को परेशान मत कीजिए।कहा कि ऐसे भी 20दिनो में यह सरकार कुछ करने की स्थिति में नहीं है। 5साल तक ये परीक्षा रद्द करते रहे।कई बार विज्ञापन निकाले। अभी बिदाई की बेला में परीक्षा लेने का नाटक कर रहे।कहा कि आज जनता बेहाल है,मंत्री मालामाल हैं। इस राज्य सरकार ने सबको लूटा।बालू, पत्थर जमीन कोयला सब लूटा।कहा कि भाजपा झारखंड के सर्वांगीण विकास केलिए परिवर्तन का आहवान करने निकली है। कहा कि डबल इंजन की सरकार बनते ही सभी खाली पद भरे जायेंगे।समय पर परीक्षाएं होंगी। सभी के कैलेंडर जारी होंगे। कहा कि हेमंत सरकार परिवार और पैसे केलिए सरकार है।उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में कमल खिलाने का आहवान किया।

