राज्य के बेरोजगारों को लाठी नहीं नौकरी दे हेमंत सरकार: दीपक प्रकाश
रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने रांची में विधानसभा घेराव केलिए जा रहे बेरोजगार नौजवानों पर हुए बर्बर लाठी चार्ज की कड़ी भर्त्सना की है।
श्री प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार के लगभग साढ़े तीन वर्ष पूरे होने के हैं लेकिन यह सरकार राज्य के युवाओं को नौकरी देने के बजाय उनपर लाठियां बरसाने ,उनका दमन करने से बाज नहीं आ रही।
उन्होंने कहा कि युवाओं का धैर्य अब टूट चुका है। प्रति वर्ष 5लाख नौकरी नही तो बेरोजगारी भत्ता का वादा करने वाली सरकार आज युवाओं पर लाठियां बरसा रही है।
कभी भाषा विवाद,कभी 1932की नियोजन नीति ,कभी 10वीं 12वीं पास का विवाद खड़ा कर इस निकम्मी सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ केवल खिलवाड़ किया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी आप नियोजन नीति ,स्थानीय नीति के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकते हैं इसलिए दो कदम आगे पीछे बढ़ना लौटना आपके लिए छोटी बात होती है लेकिन एक बेरोजगार नौजवान से पूछिए उसके ऊपर क्या गुजरती है।
उन्होंने कहा 2019में जिस युवा शक्ति ने आपकी पालकी उठाई थी वही युवा शक्ति आगामी चुनाव में आपकी भ्रष्ट निकम्मी सरकार को धूल चटाएगी।
कहा कि अब आपकी सरकार युवाओं की भावनाओं और मजबूरियों से खेलना बंद करे। आपको अपने वादे के अनुरूप नौकरी नही दे पाने के कारण पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

