हाईकोर्ट में विस अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर हुई सुनवाई
रांची: झारखंड हाईकोर्ट में विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। प्रार्थी संतोष हेंब्रम ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस मामले में स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने उनपर लगे आरोपों पर कोर्ट में जवाब दाखिल किया. लिखित जवाब में रवींद्रनाथ महतो ने प्रार्थी के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से याचिका दायर की गई है.
संतोष हेंब्रम ने रवींद्रनाथ महतो पर चुनाव में भ्रष्ट आचरण अपनाने का आरोप लगाया है. अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि रवींद्रनाथ महतो ने चुनाव जीतने के लिए अवैध तरीकों का इस्तेमाल किया.

