कैश कांड मामले में अब पांच सितंबर को होगी स्पीकर कोर्ट में सुनवाई
रांचीः कैश कांड में फंसे कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी मामले में अब पांच सितंबर को स्पीकर कोर्ट में सुनवाई होगी। गुरुवार को इस मामले की सुनवाई स्पीकर कोर्ट में हुई। स्पीकर ने विधायकों के वकील से पूछा कि न्यायाधिकरण के समक्ष क्यों नहीं उपस्थित हुए. इस पर पांच सितंबर को अगली तिथि रखी गई है। बताते चलें कि आलमगीर आलम की लिखित शिकायत पर विधानसभा न्यायाधिकरण द्वारा विधायकों को नोटिस भेजा गया था. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने तीनों विधायकों पर दलबदल का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. स्पीकर के ट्रिब्यूनल ने तीनों विधायकों को नोटिस जारी कर दिया था. उन्हें एक सितंबर तक पक्ष रखने को कहा गया था. जमानत मिलने के बाद तीनों विधायक कोलकाता में हैं. कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, अनूप सिंह और भूषण बाड़ा की शिकायत पर कार्रवाई की मांग की गयी है. शिकायत करने वाले विधायकों के मुताबिक तीनों निलंबित विधायकों ने भाजपा में शामिल होने के लिए दस करोड़ रुपए और मंत्री पद का ऑफर किया गया था. इससे पहले पार्टी ने तीनों विधायकों को शोकॉज किया था.

