पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के गिरफ्तारी की याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई,अगली सुनवाई 27 फरवरी को
रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में समेकित जवाब दाखिल करने के लिए ईडी ने समय मांगा है।मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी। मामला फाइनल डिस्पोजल के लिए रखा गया।
हेमंत सोरेन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल, झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन और अधिवक्ता पियूष चित्रेश ने पक्ष रखा। वहीं ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू, अधिवक्ता एके दास ने पैरवी की।
जस्टिस चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद हेमंत सोरेन की ओर से दाखिल क्रिमिनल रिट याचिका और संशोधन पिटीशन पर जवाब दाखिल करने के लिए अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को दो हफ्ते का समय दिया।

