प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट की संवैधानिकता पर आज SC में सुनवाई
दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट में आज प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई होगी। दोपहर 3:30 बजे CJI संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली स्पेशल बेंच इस पर सुनवाई करेगी। हिंदू पक्ष की तरफ से लगाई गई इस याचिका में तर्क दिया गया है कि यह कानून, हिंदू, जैन, बौद्ध और सिख समुदाय के खिलाफ है। इस कानून के चलते वे अपने ही पूजा स्थलों और तीर्थ स्थलों को अपने अधिकार में नहीं ले पाते हैं।

