स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, सरायकेला में विधि व्यवस्था है फेल
रांची। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि सराइकेला पुलिस प्रशासन जिले में विधि व्यवस्था संभालने के मामले में पूरी तरह से फेल है पिछले 2 महीने में एक दर्जन हत्याकांड ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है उन्होंने अपने पद की गरिमा नहीं रखी है इसे बदलना जरूरी है दरअसल बन्ना गुप्ता पूर्व विधायक अरविंद सिंह के रिश्तेदार कन्हैया सिंह की हत्या कांड के मामले में गंभीरता से अपनी बात रखी है इस मामले को लेकर लगातार लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री पूर्व विधायक अरविंद सिंह के आवास पहुंचे जहां परिजनों से मुलाकात की साथी जिले में पदस्थापित पदाधिकारियों पर कार्रवाई की भी बात कही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से इस मामले में चर्चा की जाएगी उनसे आग्रह किया जाएगा कि अच्छे पदाधिकारियों का पदस्थापन जिले में किया जाए जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम हो सके उन्होंने कहा कि सरायकेला में व्यवसाई वर्ग को टारगेट किया जा रहा है जिसे सरकार कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी कन्हैया सिंह हत्याकांड के मामले पर कहा कि सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच जरूरी है।

