उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य विभाग की बैठक
खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने अस्पतालों में उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु गठित विभिन्न सेल के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। साथ ही उनके कार्य व दायित्वों के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गयी।
इसमें HR रिक्रूटमेंट, ट्रेनिंग सेल, स्टोर/डिस्पेंसरी सेल, CHO सेल, हॉस्पिटल मशीनरी सेल, कायाकल्प/क्वालिटी कंट्रोल सेल, वैक्सिनेशन सेल, टेस्टिंग/ कलेक्शन सेल, हॉस्पिटल मैनेजमेंट/स्पेसिफिक हेल्थ सर्विस सेल, आयुष्मान भारत सेल , डॉक्टर मैनेजमेंट सेल, अकाउंट्स मैनेजमेंट, PSA/ऑक्सिजन प्रबंधन सेल, प्रोक्योरमेंट सेल एवं ब्लड बैंक सेल बनाये गए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सेल द्वारा अस्पताल प्रबंधन के साथ-साथ सुचारू रूप से कार्यों का ससमय क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाय।
उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के साथ-साथ सभी पी.एच.सी/सी.एच.सी में भी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उचित स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है।
साथ ही सदर अस्पताल में आवश्यक उपकरणों व संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
साथ ही सभी सी.एच.सी में डिपेंसिरी के माध्यम से निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए। उन्होंने कहा कि सभी योग्य लाभुक का आयुष्मान कार्ड बनाया जाय ताकि हर एक जरुरतमंद व्यक्ति को आयुष्मान भारत योजना का पूर्ण लाभ मिल सके।
इसके अलावा बैठक के दौरान अस्पतालों में मशीनों की कमी, चिकित्सकों की उपस्थिति व अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ करने हेतु विशेष पहल करने के निर्देश दिए।
आगे उन्होंने निर्देशित किया कि महिलाओं की ए. एन. सी के साथ-साथ सभी महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया जाना सुनिश्चित किया जाय। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में चिकित्सकों, स्वास्थ्य सेवाओं एवं दवाईयों की पूर्ण विवरणी उपलब्ध कराई जाय।
उन्होंने सिविल सर्जन सहित अन्य सम्बन्धित पदाधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर रूप से संचालित करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना अधिकारियों व कर्मियों का अहम दायित्व है।
जिला के कुपोषण उपचार केन्द्रों के तहत लोगों मिल रही चिकित्सा की सुविधा की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत किसी भी सरकारी अस्पताल एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र में चिकित्सा हेतु आवश्यक संसाधन की कमी हो तो इससे संबंधित जानकारी जिला प्रशासन को जानकारी दें। जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि एमसीएच,खूंटी में अतिशीघ्र अल्ट्रासाउंड को शुरू कराया जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीजेरियन डिलेवरी की आपरेशन की अपेक्षा नार्मल डिलेवरी पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए। उन्होंने सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में उपलब्ध ब्लड की मात्रा की जानकारी लेने के बाद सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि ब्लड संग्रह हेतु आवश्यक पहल करें।
मौके पर जिला अंतर्गत संचालित एमसीसी (कुपोषण उपचार केन्द्र) के द्वारा दिसंबर 2022 तक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर प्राप्त उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए संबंधित चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
समीक्षा बैठक में विकास आयुक्त, खूंटी श्री नितीश कुमार सिंह, एसडीओ श्री अनिकेत सचान, सिविल सर्जन,खूंटी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी,खूंटी श्रीमति रंजिता टोप्पो, प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सक व अन्य शामिल थे।