विश्व रेडक्रॉस दिवस पर स्वास्थ्य जांच और दवा का वितरण

गणादेश ब्यूरो

बेतिया: रेड क्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी डूनांट की जयंती सह विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर जिला रेड क्रॉस, बेतिया द्वारा बरवत सेना स्थित कृष्णा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच सह दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी चेयरमैन सैयद अब्दुल मजीद व सचिव डॉ. जगमोहन कुमार ने कहा कि मानवता की सेवा रेड क्रॉस का परम लक्ष्य है। आमजन एवं जरुरतमंद मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं संभव सहयोग करना रेड क्रॉस की महत्वपूर्ण गतिविधियाँ हैं। शिविर में उपस्थित फिजीशियन डॉ. सुशील प्रसाद चौधरी, डॉ. इंतेसारुल हक, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव कुमार गुप्ता, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवशंकर कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. उमेश कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मणि कांत श्रीवास्तव, डॉ. प्रवीण कुमार, डायटीशियन अर्चना कुमारी आदि ने सैकड़ों मरीजों की जाँच की एवं परामर्श के अनुसार उन्हें दवाईयाँ दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में आजीवन सदस्य बिहारी लाल प्रसाद उर्फ लाल दरोगा महतो, रेमी पीटर हेनरी, जमील अहमद, अनिल कुमार, शशि देवी, पिंकी देवी, अरुण वर्णवाल, विद्यालय के प्रबंधक सच्चिदानंद पाण्डेय, लाईब्रेरियन प्रभुनारायण सिन्हा, यूथ रेड क्रॉस के इमरान कुरैशी, मो. साजिद, अभिषेक पाण्डेय, राम कुमार, सलोनी कुमारी आदि का सराहनीय सहयोग रहा। मौके पर प्रबंध समिति सदस्य सैयद शकील अहमद, सत्येन्द्र शरण, आजीवन सदस्य जगदेव प्रसाद, दिलीप कुमार, संदीप कु. श्रीवास्तव, बबुआजी दूबे आदि की उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *