ज्ञानेश कुमार होंगे देश के नए चुनाव आयुक्त,1988 बैच के केरल कैडर के हैं आईएएस अधिकारी
दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ज्ञानेश कुमार को देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में कानून मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है।ज्ञानेश कुमार, जो 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं, पिछले साल मार्च से चुनाव आयुक्त के रूप में कार्य कर रहे हैं. वह मौजूदा सीईसी राजीव कुमार की सेवानिवृत्ति के बाद पदभार संभालेंगे.

