आजादी के पावन पर्व पर गुजराती पटेल समाज ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
रांची के लालपुर पटेल स्ट्रीट स्थित पटेल भवन में रविवार को समस्त गुजराती पटेल समाज के सहयोगियों ने एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। यह शिविर आम जनता को समर्पित था।इस कैंप में तमाम स्वास्थ्य सेवाओं जैसे ह्रदय रोग, प्रसुती, इएनटी, जनरल फिजीशियन, डेंटिस्ट आदि के विशेषज्ञों ने योगदान दिया। साथ ही एक ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर को मेदांता अस्पताल के चिकित्सकों ने संचालित किया।
इस अवसर पर गुजराती पटेल समाज के अध्यक्ष रामजी पटेल ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम बिमारी से आजादी पायें और इसके लिए जरूरी है “समय पर जांच”.
मेदांता अस्पताल के मार्केटिंग विभाग के श्री विवेक दीप ने बताया कि मेदांता अस्पताल समर्पित है बेहतर और सर्व सुलभ वाजिब स्वास्थ्य सेवाओं के लिए।
बताते चलें कि गुजराती पटेल समाज की जड़ें रांची में काफी प्राचीन हैं और इस समाज का कभी भी किसी विवाद से नाता नहीं रहा है। इनका झारखंड की आर्थिक उन्नति में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है और निरंतर इस दिशा में कार्य जारी है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छगन भाई पटेल, वल्लभ भाई पटेल, रमेश भाई पटेल, दीपक पटेल, चेतन पटेल, भारती पटेल, राधा पटेल, भावना पटेल आदि ने सहयोग दिया।
इस कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण कड़ी रहे रांची के प्रसिद्ध कवि एवं लेखक डा नीरज कुमार चतुर्वेदी जिनके सहयोग से कार्यक्रम का संकल्पना संभव हुई।