कुजू कोयलांचल में किया गया भव्य मंगला जुलूस का आयोजन
कुजू। कुजू के विभिन्न रामनवमी पूजा समितियों के द्वारा रामनवमी पूजा से पूर्व मंगलवार की देर शाम भव्य मंगला जुलूस का आयोजन किया गया। आयोजित मंगला जुलूस विभिन्न समितियों के सौजन्य से क्षेत्र के कुजू फोरलेन श्री राम चौक से प्रारंभ कर के.बी.गेट चौक, पुराना बाजार टांड़, कुजू चौक, मेन रोड, कुजू बस्ती आदि विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए डटमा मोड स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण में पहुंचकर समाप्त कर दिया गया। आयोजित जुलूस में धर्म ध्वजा सहित अस्त्र शस्त्र व केसरिया वस्त्र व पगड़ी धारण कर सभी राम भक्तों ने जय श्री राम, जय हनुमान आदि के गगनभेदी नारे व जयकारों लगाते हुए पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया जिससे पूरे इलाके का माहौल भक्ति में सराबोर राममय हो गया। जबकि जुलूस में शामिल सभी राम भक्तों की टोलीयों का जोश व उमंग पूरे परवान पर था। जुलूस के दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर राम भक्तों के लिए शरबत पानी आदि की व्यवस्था की गई थी। जुलूस में जिप सदस्य नरेश महतो, अरविंद कुमार, जय कुमार ओझा उर्फ बुच बाबा, जागेश्वर प्रजापति, सुधान सिंह, पंसस राकेश कुमार रॉक, पंचित महतो, विश्वजीत कुमार, सुदीप मेहता, आशीष कुमार, शुभम गुप्ता, श्रवन सिंह, कुणाल केसरी, सुमित कुमार, ऋषभ सहाय, आकाश सिंह, राकेश यादव, सोनू गुप्ता, जय सिंह आदि काफी संख्या में राम भक्त मौजूद थे।

