ग्रामीण बैंक ने वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता अभियान किया शुरू
रांची: झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक जमहार शाखा वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता अभियान कैंप का आयोजन गुरुवार को ग्राम डेहकेला में किया। कैम्प में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक , क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार वर्मा ने लोगों को बैंक से जुडने एवं लाभ उठाने की अपील की । उन्होंने कहा कि झारखंड के ग्रामीणों का वित्तीय सशक्तीकरण झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक का मुख्य उदेश्य है । वहीं शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार ने कहा कि बैंक सभी वर्ग के लोगों के लिए कई अलग –अलग तरह की योजनाएँ चलती है। जिसका लाभ प्रत्येक व्यक्ति को उठाने की जरूरत है। इस मौके पर (1) दिवंगत स्वरगिए सरला एक्का के पति रिमिस धनवर ग्राम चानहो , पो-राय शिमला , कर्रा , खूंटी (2) स्व. दुखनी उराईं के पति –पुना उराँव ग्राम – गोविन्दपुर रोड , कर्रा , खूंटी, को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के अंतर्गत दोनों लाभूक को दो-दो लाख रुपए क चेक क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मुकेश कुमार वर्मा एवं शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमारके द्वारा प्रदान किया गया ।
शाखा प्रबंधक ने बताया कि PMJJBY के तहत ४३६/- रुपए प्रीमियम वार्षिक ली जाती है । कैम्प में जादूगर ने अपने अलग- अलग करतोबन से लोगों को जागरूक किया । मध्य विद्यालय डेहकेला के छात्र – छात्राओं ने जादूगर के कार्यक्रम का आनंद उठाया ।
इस मौके पर बैंक कर्मी नवीन कुमार पांडे, वीरानी टूटी ,बैंक सखी नीलम देवी,शर्मली खान ,प्रधानाध्यापक श्री एरियल संजय कुंडलाना ,शिक्षक श्याम किशोर शहू। सैंकड़ों छात्र – छात्राओं, ग्रामीण सहित अन्य लोग मौके पर मौजोद थे ।