राज्यपाल रमेश बैस ने पेटरवार में पलाश मार्ट का किया उद्घाटन
बोकारो : राज्यपाल रमेश बैस ने सोमवार को कुछ समय के लिए पेटरवार स्थित फारेस्ट गेस्ट हाउस में पड़ाव किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने फारेस्ट गेस्ट हाउस परिसर में जेएसएलपीएस दीदीओं द्वारा संचालित पलाश मार्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने इसके संचालन की जानकारी जेएसएलपीएस की डीपीएम अनीता केरकेट्टा से ली। वहीँ उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन झा, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री. समेत अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस जवानों ने राज्यपाल को उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इससे पूर्व डीसी कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन झा एवं उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
गौरतलब है कि राज्यपाल रमेश बैस अपने देवघर यात्रा के दौरान यहां कुछ समय के लिए रूके थे। इस मौके पर जिला व अनुमंडल स्तर के कई प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

