अंकिता की मौत मामले पर सरकार गंभीरः बन्ना गुप्ता
रांचीः दुमका की बेटी अंकिता की मौत के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि शाहरूख हुसैन द्वारा लड़की को जलाकर मारने के मामले पर सरकार गंभीर है, दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. हमने इस मामले पर जिलाधिकारी से बात की है. स्पीडी ट्रायल कराई जाएगी. किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी.
डीएसपी नूर मुस्तफा पर कार्रवाई हो-बाबूलाल
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने खबरों का हवाला देते और हुए ट्वीट करते हुए कहा कि दुमका में अंकिता को जलाये जाने के मामले में वहां के डीएसपी नूर मुस्तफा ने शुरू से ही अभियुक्त शाहरुख हुसैन को बचाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा है कि डीएसपी ने दर्ज एफआईआर में नाबालिग की जगह बालिग लिखवा दिये जाने की बात आ रही है. अपने ट्वीट में बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि डीएसपी के खिलाफ दुमका समेत पूरे राज्य के लोगों में भारी आक्रोश है. उनके वहां रहते लोगों को न्याय की उम्मीद नहीं है. ट्वीट में उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, इससे पहले कि मामला और बिगड़े, इस षड्यंत्रकारी डीएसपी नूर मुस्तफा पर एफआईआर दर्ज कराकर उसे जेल भिजवाइये.