सुशासन सप्ताह–”प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम का हुआ आयोजन
लातेहार: सुशासन सप्ताह–”प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम के तहत आज जिले के सभी प्रखंडों के चयनित पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।*
इसी कड़ी में मनिका प्रखंड के मनिका, सिंजो, नामुदाग पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। जहां जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारियों द्वारा आन द स्पाट दर्जनों मामलों का निष्पादन करके सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया।
कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन के द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को दी गई। साथ ही ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा गया कि ग्रामीण सरकार की महत्वपूर्ण योजना का लाभ स्वयं ले साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करे।
पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा अलग अलग स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं के आवेदन समर्पित किये।
आज के पंचायत स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न लाभुकों के बीच आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान, सावित्री बाई फुले समृद्धि योजना का भी ऑन-स्पॉट लाभ दिया गया।

