डुमरी की सेवा का मौका दें : नेहा महतो
रांची/डुमरी : हेमंत सरकार ने डुमरी का सिर्फ मत लिया विकास नहीं किया। इन्होंने डुमरी की अनदेखी की है। हम डुमरी की जनता से सेवा का मौका मांगने आए हैं। यशोदा देवी को सेवा का मौका दें। वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क समेत जनता की हर समस्या का समाधान हमारी प्राथमिकता है।
उक्त बातें नेहा महतो ने डुमरी विधानसभा से एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी के पक्ष में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों में जाकर लोगों से संवाद किया और एनडीए के पक्ष में अपना बहुमूल्य मत देने की अपील की। मौके पर एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
तुष्टिकरण की राजनीति से विकास संभव नहीं है। हर समुदाय की आवश्यकताओं को समझते हुए उसके अनुरूप कार्य करना होगा। डुमरी की जनता अब विकासशील नेतृत्व चाहती है जो क्षेत्र को विकास के रास्ते पर लेकर जाए इसके लिए जनता एनडीए के साथ है। एनडीए सरकार में डुमरी का विकास तेज़ी से होगा।
राज्य में हर ओर एनडीए को जनता अपना अभूतपूर्व प्यार और आशीर्वाद दे रही है। एनडीए सरकार जनता की उम्मीदों को पूरा करने और उनकी भलाई के लिए काम करेगी।
मौके पर यशोदा देवी ने कहा कि जेएमएम राज से जनता त्रस्त और डुमरी परिवर्तन के लिए तैयार है। पिछले बार हुई कमी को जनता इस बार अवश्य पूरा करेगी और जनता हमें मौका देगी। डुमरी की जनता ने लगातार एक परिवार और पार्टी को मौका दिया लेकिन उन्होंने क्षेत्र के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया।
डुमरी विधानसभा क्षेत्र में आज भी ऐसे कई गांव हैं जो विकास कार्यों से अछूते हैं। हमारा संकल्प नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट के नौ पंचायतों और डुमरी प्रखंड के उत्तराखंड के नौ पंचायतों को मिलाकर दो नए प्रखंडों का निर्माण कराना है। ऐसा होने से इन सुदूर इलाकों में भी विकास की किरण आसानी से पहुँचेगी। साथ ही हमारा संकल्प डुमरी को जिला बनाने का भी है।