नवादा में लड़की की ईंट पत्थर से कूच कुच कर हत्या

नवादा। जिले के वारिसलीगंज थाना इलाके में एक युवती की ईंट पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई।
घटना किउल-गया रेलखंड पर स्थित बाघीबरडीहा स्टेशन परिसर की बताई जा रही है। गौरतलब हो कि
सोमवार की सुबह युवती का शव स्टेशन परिसर स्थित एक खंडहरनुमा कमरे से पुलिस ने बरामद की।
प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लड़की के साथ गलत काम कर उसकी हत्या कर दी गई। और शव को खंडरनुमा कमरा में फेक दिया गया है।
जहां से शव बरामद हुआ।उसके पास एक कमरे में रक्त गिरा पड़ा था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि स्टेशन के पुराना वे मशीन वाले कमरा में ही ईंट से कुचलकर उसकी हत्या कर, शव को पास रहे खंडरनुमा कमरा में फेककर हत्यारा फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही वारिसलीगंज इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच। मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंच। मामले की तहकीकात की। पुलिस शव का शिनाख्त कराने का प्रयास करने में जुटी है। शव की पहचान होने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी।
जिस स्थान पर उसकी हत्या की गई है। उस स्थान पर नीर जल का एक खाली बोतल और एक जोडा़ हवाई चप्पल पडा़ मिला।
एफवीओ/जिले में इन दिनों अपराध की घटना में लगातार वृद्धि हो रही है।चोरी,छिनतई तथा हत्या की वारदाते होने से पुलिस को अपराधियो ने नींद हराम कर दिया है।यह सच है इन युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या की गई है।ऐसे पूरे मामले पोस्टमार्टम सहित फ्रोंसिक जांच में आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *