गिरिराज सिंह की चुनौती, धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम कोई रोक सके तो रोककर दिखाएं
मुजफ्फरपुर : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री व भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्माद फैलाकर हमेशा सत्ता में बने रहना चाहते हैं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि पटना में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को रोकने की किसी की ताकत है तो रोक लगाकर देख ले।
धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के विरोध को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि। उनका कार्यक्रम होगा। किसी की ताकत है तो रोक लगाकर देख लें।
हरिहरनाथ मुक्तिनाथ सांस्कृतिक यात्रा 2023, धर्मसभा सह गंगा आरती के बाद सिकंदरपुर सीढ़ी घाट पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गांधी मैदान में हर किसी का धार्मिक कार्यक्रम होता आया है। धीरेंद्र शास्त्री का भी होगा। वे कोई पाकिस्तानी इस्लामिक प्रचार करने आ रहे हैं क्या? उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को रोकना किसी के बूते की बात नहीं। देश का सनातन जग चुका है।
सीएम इफ्तार में जाते हैं और सनातनी के प्रति साजिश रचते हैं
केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि नीतीश कुमार टोपी पहनकर इफ्तार पार्टी में जाते हैं। सनातनी के प्रति साजिश रचते हैं। यह सब जनता के सामने आ गया है। बजरंग दल पर रोक के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कोई इस्लामिक संगठन है कि कोई रोक लगा देगा।
केंद्र की योजनाओं का कार्य नहीं कर रही राज्य सरकार
गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का राज्य सरकार में कार्य नहीं होने दिया जा रहा है। केंद्र की ओर से गरीबों के घर दिया गया, लेकिन राज्य सरकार ने लेने से इनकार कर दिया। राज्य में कराई जा रही जाति आधारित गणना को लेकर मुस्लिम तुष्टीकरण की बात कही। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पूरा देश सनातनी हिंदू बनेगा।

